ई न्यूज पंजाब, लुधियाना जय मां चिंतपूर्णी सेवा सोसायटी की ओर से माता चिंतपूर्णी दरबार हिमाचल प्रदेश के लिए श्रद्धालुओं से भरी एक बस यात्रा का आयोजन न्यू शिवा जी नगर से प्रधान रमेश कुमार भोला की अगवाई में किया गया। बस यात्रा को विधायक संजय तलवाड़ ने झंडी देकर रवाना किया। रमेश भोला व रविंदर गुप्ता ने बताया कि सोसाइटी द्वारा हर महीने मां चिंतपूर्णी दरबार के साथ-साथ अन्य धर्म स्थानों पर भी भक्तों को दर्शन करवाए जाएंगे। इस अवसर पर रवि गुप्ता, सुधीर कालड़ा, रजनीश चोपड़ा, काका चोपड़ा, हैप्पी रंधावा, सुनील कुमार, विक्की चोपड़ा, सोमनाथ आहूजा, सोनू सिंगला, मदन गुप्ता, शिव कुमार सचदेवा आदि उपस्थित हुए।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)