डेस्क, लुधियाना। निगम प्रशासन बरसाती पानी निकासी के प्रबंध कर रहा है या इसे रोकने के ? यह सवाल पंजाब भाजपा मीडिया पैनलिस्ट परमिंदर मेहता ने निगम कमिश्नर से करते हुए कहा कि बरसाती पानी की निकासी का मुख्य रास्ता बुड्ढा दरिया (गंदा नाला ) है। जिसके एक तरफ़ दूसरी सड़क बनाने के नाम पर नाले में मिट्टी डाल कर कई स्थानों पर इसकी चौड़ाई को कम किया जा रहा है। जिससे बरसाती पानी की निकासी कम होगी और अधिक बारिश होने पर शहर के अधिकतर इलाक़े बरसाती पानी में डूब जाएंगे। मेहता ने कहा याद रहे की पिछले साल नाले के कई स्थानों से ओवर फ्लो होने से उसके साथ लगते इलाको का क्या हाल हुआ था । उन्होंने रोष प्रगट करते हुए कहा कि पहले ही अधिकतर सीवरेज चेंबर व जालियों की सफ़ाई नहीं हुई । ऐसी ही लापरवाही शिवाजी नगर - न्यू माधोपुरी से बुड्ढा दरिया तक और तालाब बाज़ार से दामोरिया पुल - शाही मोहल्ला होते बुड्ढा दरिया में बरसाती पानी पहुंचाने वाले नालों की सफ़ाई में बड़े स्तर पर हो रही है। जिसके परिणाम ख़तरनाक हो सकते है। मेहता ने दरिया के दूसरे किनारे बनाई जा रही रोड में बड़ी लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाते हुए स्पष्ट किया कि सड़क सीधी बनाने की बजाए कई स्थानों से सांपनुमा मोड़ दिए जा रहे है। जिससे स्पष्ट है कि नाजायज क़ब्ज़े हटाने के नाम पर पिक एंड चूस किया जा रहा है और और मोटी रिश्वत लेकर कई जगहों पर नाजायज कब्जों को तोड़ा नहीं जा रहा है। जबकि यह सड़क राहगीरों के लिए भी ख़तरनाक साबित हो सकती है । उन्होंने निगम कमिश्नर से अपील की है कि वह ख़ुद व अपने अधिकारियों को फ़ील्ड में उतार कर बरसाती पानी की निकासी के उचित प्रबंध करवाएं ।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)