डेस्क, लुधियाना
पंजाब सरकार ने अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट टेंडर घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सुपरिटेंडिंग इंजिनियर से लेकर जूनियर इंजीनियर तक 7 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसमें जेई, एसडीओ, XEN और एसई सभी शामिल है। सरकार ने इन सातों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए चंडीगढ़ से अटैच कर दिया। सरकार ने इनकी जगह अन्य अफसर की तैनाती की है जिसकी सूची भी जारी की गई है। इस सूची में एक्सियन से SE बने नवीन कुमार को लुधियाना ट्रस्ट में तैनात कर दिया गया है। फिलहाल सस्पेंड किए गए अफसरों की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आपको बता दें इस मामले में पहले सरकार की और से एसएसपी विजिलेंस को भी सस्पेंड किया गया था।
Seven-Engineers-Suspended-In-Amritsar-Improvement-Trust-Tender-Dispute
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)