चंडीगढ। पंजाब के CM भगवंत मान ने शनिवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी विपक्षी दलों के नेताओं को जमकर रगड़ा। मान ने कहा कि नवजोत सिद्धू कहता है कि मुझे मुख्यमंत्री बनाओ। कैप्टन अमरिंदर पहाड़ों के जोगी है, जो चुनाव आते ही उतर आए। राजा वड़िंग ने तरनतारन में कांग्रेस की जमानत जब्त करा दी। चन्नी के भांजे के घर से 9 करोड़ कैश मिलता है और खुद को गरीबों का मसीहा कहते हैं। अकाली दल का मतलब तो अब बेअदबी और बदमाशी बन गया है। इस वक्त तो सुखबीर बादल को चाहे गधे पर बैठा लो। वह नोकिया फोन जैसे हो गया है, जो अब किसी के पास नहीं। सुखजिंदर रंधावा तो पौने 2 किलोमीटर के मुख्यमंत्री हैं। इस दौरान सीएम मान ने जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों में AAP सरकार पर गड़बड़ी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सभी को नामांकन भरने दिए गए। असल में अकाली दल और कांग्रेस को उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे, इसलिए झूठा आरोप लगा रहे हैं। सीएम मान ने नवजोत सिद्धू को लेकर कहा- एक नेता ने तो साफ कह दिया कि अगर मुख्यमंत्री बनाओगे तभी पंजाब आऊंगा नहीं तो टीवी पर ठीक हूं। वह कितने इमानदार हैं, इसका सर्टिफिकेट मैं नहीं दे सकता, मेरे पास उनकी करप्शन का कोई कागज नहीं आया, अगर आया होता तो मैंने लोगों में रख देना था। सीएम ने कहा- कैप्टन अमरिंदर सिंह पहाड़ों के जोगी जैसे हैं, अब चुनाव के नजदीक आकर पंजाब की बात आ गई है। कैप्टन अमरिंदर सिंह कह रहे हैं कि कांग्रेस ठीक थी, भाजपा में मुझे कोई पूछ नहीं रहा।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)