डेस्क, लुधियाना
नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल की ओर से बिल्डिंग ब्रांच की रिकवरी तेज करने को लेकर जारी हिदायतों के बाद अब जोन वाइस साप्ताहिक टारगेट फिक्स कर दिए गए हैं। जिसके तहत सबसे अधिक टारगेट जोन डी बिल्डिंग ब्रांच को दिया गया है। अगर टारगेट की बात करें तो जोन डी को 75 लाख, जोन सी को 50 लाख और जोन ए व जोन बी को 40-40 लाख रुपए काे एक सप्ताह में लाकर देना होगा। इस बारे में एमटीपी रंजीत सिंह ने बताया कि सभी जोन के एटीपी व बिल्डिंग इंस्पेक्टों को रिकवरी तेज करने की हिदायत कर दी गई है और हर सप्ताह इस रिकवरी को लेकर रिव्यू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इल्लीगल बिल्डिंग निर्माण को लेकर भी बिल्डिंग इंस्पेक्टर को सख्त हिदायतें जारी कर दी गई हैं। वहीं दूसरी ओर एटीपी की ओर से भी अपनी स्कीन बचाने को संबंधित बिल्डिंग इंस्पेक्टरों को रिकवरी करने के नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
-------
कुलजीत मांगट को आत्म नगर हल्के और जगदीप को मिला जोन डी एटीपी का चार्ज
वहीं सस्पेंशन से करीब एक महीने पहले बहाल हुए कुलजीत सिंह मांगट को आत्म नगर हल्के में बिल्डिंग इंस्पेक्टर का चार्ज दे दिया गया है। मांगट को लंबे समय से बिना चार्ज बिठाया गया था। वहीं दूसरी ओर से जोन डी में एटीपी लगाए गए रणधीर सिंह को हटाकर अब जगदीप सिंह को नार्थ हल्के में पड़ते वार्डों का चार्ज दे दिया गया है। बताया जाता है कि रणधी सिंह छुटटी चले गए हैं, लेकिन वहीं हैबोवाल में एक कालोनी पर कार्रवाई को भी निगम कमिश्नर के एक्शन का कारण बताया जा रहा है। बताया जाता है कि इस कालोनी के पीछे एक राजनेता की सिफारिश की गई थी और इसका काम बंद करवाए जाने के चलते इस तबादले को किए जाने की चर्चा है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)