पंजाब। पंजाब के पूर्व CM व BJP नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। कैप्टन ने कहा कि राहुल गांधी ने उन पर एक मंत्री को बर्खास्त करने का दबाव डाला। उन्होंने इनकार किया तो राहुल गांधी ने कहा कि अगर उन्होंने कार्रवाई नहीं की तो मैं ट्वीट कर मंत्री को बर्खास्त करने की बात कह दूंगा। इसके बाद कैप्टन ने मंत्री को बताया तो मंत्री ने 5 मिनट में इस्तीफा दे दिया। वहीं कैप्टन ने यह भी कहा कि भाजपा पंजाब में अकेले सरकार नहीं बना सकती। उसे अकाली दल से गठबंधन करना ही होगा। वर्ना 2027 तो क्या 2032 भी भूल जाए। कैप्टन के इस बयान ने सियासी गलियारों में खूब हलचल मची हुई है। कैप्टन ने एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए इन बातों का खुलासा किया। हालांकि अभी इस मामले पर कांग्रेस और अकाली दल की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
राहुल गांधी के दबाव पर कैप्टन ने क्या बताया
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- मैं राहुल गांधी से मिला। यह मामला 2018 का है। राहुल गांधी ने मुझे न्यूजपेपर की कटिंग दिखाई। जिसमें एक मंत्री के खिलाफ खबरें थीं। मंत्री पर अनफेयरनेस का इल्जाम लगा था। मैंने कहा कि बेसलेस आरोप हैं। मैं मामले की पड़ताल करा रहा हूं लेकिन कुछ कंक्रीट सामने नहीं आ रहा। राहुल गांधी ने कहा कि इस मंत्री को कैबिनेट से बर्खास्त कर दो। कैप्टन ने राहुल गांधी को कहा कि मैं इस मामले को देखता हूं। मगर, कुछ दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके कुछ दिन बाद राहुल गांधी ने उनसे पूछा कि मंत्री को हटाया या नहीं, कैप्टन ने इनकार कर दिया। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं ट्वीट करूंगा कि उसे बर्खास्त कर रहे हैं। कैप्टन ने कहा कि इसका राजनीतिक तौर पर गलत मैसेज जाएगा। इसके बाद मैंने मंत्री को बुलाकर बताया कि हाईकमान की इच्छा है कि वह मंत्रीपद पर न रहें। राहुल गांधी उन्हें हटाना चाहते हैं। यह सुनकर मंत्री ने 5 मिनट के भीतर ही इस्तीफा दे दिया। इस मामले में कैप्टन ने मंत्री का नाम तो नहीं लिया लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2018 में राणा गुरजीत सिंह ने रिजाइन दिया था। ऐसे में यह इशारा उन्हीं की ओर माना जा रहा है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)