तरनतारन। पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत ली है। आप के उम्मीदवार हरमीत संधू ने 12,091 वोटों से जीत हासिल की। उन्हें कुल 42649 वोट मिले। हरमीत संधू चौथी बार यहां से विधायक चुने गए हैं। थोड़ी देर में इसका औपचारिक ऐलान होगा। दूसरे नंबर पर अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावार रहीं, जिन्हें 30,558 वोट मिले। तीसरे नंबर पर अकाली दल-वारिस पंजाब दे के उम्मीदवार मनदीप सिंह खालसा को 19,420 वोट मिले। कांग्रेस यहां चौथे नंबर पर रही। उसे 15,078 वोट मिले। भाजपा उम्मीदवार 10 हजार आंकड़ा भी नहीं छू पाए। उन्हें 6,239 वोट मिले। तरनतारन में 11 नवंबर को 60.95% वोटिंग हुई थी। पिछले विधानसभा चुनाव (2022) में इस सीट पर 65.81% वोटिंग हुई थी। जिसमें आप के कश्मीर सिंह सोहल ने चुनाव जीता था। उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी।
किस राउंड में कौन आगे, कौन पीछे रहा...
• पहले राउंड में अकाली दिल की सुखविंदर सबसे आगे। आप दूसरे नंबर पर।
• दूसरे राउंड में अकाली दिल की सुखविंदर की लीड बढ़कर 1480 हुई।
• तीसरे राउंड में सुखविंदर की लीड कम हुई। लीड कम होकर 374 रह गई है।
• चौथे राउंड में आप के हरमीत सिंह संधू को 179 वोटों की लीड मिली।
• 5वें राउंड में आप की लीड बढ़कर 187 हुई है।
• 6वें राउंड में आप की लीड बढ़कर 892 हो गई है।
• 7वें राउंड में आप की लीड बढ़कर 1836 हो गई है।
• 8वें राउंड में आप की लीड बढ़कर 3,668 हो गई है।
• 9वें राउंड में आप की लीड बढ़कर 5,510 हो गई है।
• 10वें राउंड में आप की लीड बढ़कर 7,294 हो गई है।
• 11वें राउंड में आप की लीड बढ़कर 9,142 हो गई है।
• 12वें राउंड में आप की लीड बढ़कर 10,236 हो गई है।
• 13वें राउंड में आप की लीड बढ़कर 11,594 हो गई है।
• 14वें राउंड में आप की लीड बढ़कर 11,117 हो गई है।
• 15वें राउंड में आप की लीड बढ़कर 11,317 हो गई है।
• 16वें राउंड में आप ने 12091 वोटों से सीट जीत ली।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)