पंजाब। तरनतारन विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को वोटिंग के लिए केंद्रीय बलों की 12 कंपनियां तैनात की गई हैं। इलेक्शन कमीशन ने कहा कि यह पहली बार है कि किसी उपचुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती करनी पड़ी हो। यहां 100 बूथ संवेदनशील हैं लेकिन 114 बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। तरनतारन में आज शाम 6 बजे प्रचार थम जाएगा। शराब के ठेके बंद हो जाएंगे। बाहरी नेताओं को विधानसभा से बाहर जाना होगा। यहां करीब 1.92 लाख मतदाता वोटिंग करेंगे। 11 नवंबर को वोटिंग के दिन तरनतारन में सरकारी छुट्टी रहेगी। इससे पहले प्रचार के दौरान कल यहां बंगा के पूर्व MLA तरलोचन सिंह सूंढ का निधन हो गया था। वहीं कल ही चुनाव आयोग ने यहां की SSP रवजोत ग्रेवाल को हटाकर सुरिंदर लांबा को नया एसएसपी लगाया है।
कांग्रेस प्रधान ने कहा- चुनाव में गैंगस्टर एक्टिव
तरनतारन उपचुनाव के प्रचार में पंजाब कांग्रेस पार्टी के प्रधान राजा वड़िंग खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल के बहाने खालिस्तान को ले आए। राजा वड़िंग ने पार्टी कैंडिडेट के प्रचार के वक्त कहा लोगों को गैंगस्टर वाला पंजाब बनाना है, जिसमें बंदूकें-फिरौतियां होंगी, या फिर अलग ही मांग करने वालों को? लोग फैसला करें कि उन्हें खालिस्तान चाहिए या फिर हिंदुस्तान। जो जीतेगा, वह हमारे साथ घूमेगा या फिर जेल में बैठा रहेगा।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)