यशपाल शर्मा, लुधियाना
ऋषि नगर में सरकारी जमीन पर कब्जा कर एमआईजी फ्लैट को शटर लगा इसको एससीओ में तबदील कर दिया गया। लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की विभिन्न स्कीमों में चेंज आफ लैंड यूज की धज्जियां सरेआम उड़ाई जा रही है। जिसके एवज में ट्रस्ट के जेई से लेकर आला अधिकारी मोटी रिश्वत लेने में कोई गुरेज नहीं कर रहे। अब एक नया मामला ऋषि नगर 100 फुटी रोड पर सामने आया है। जहां पर एक एमआइजी फ्लैट को एससीओ में तब्दील करने को सरकारी चारदीवारी को तोड़ा गया और सरकारी पैसेज पर कब्जा कर शटर लगा दिया गया। इस स्कीम में ये केवल अकेला मामला नहीं हैं। अफसरी सेटिंग के चलते हंबड़ा रोड़ पर काली माता मंदिर की बैकसाइड़ से भी एक रिहायशी प्लॉट को कार्मशियल में तबदील करने का काम जोरशोर से चल रहा है। यहां भी शटरिंग फिट कर पहला लैंटर तक डालने की तैयारी कर ली गई हैं। बड़ी हैरानी की बात है कि ऋषि नगर में एलआईजी फ्लैटस को दुकानों में तब्दील करने का मामला तो पहले भी सामने आता रहा है लेकिन इस बार तो नियमों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ा दी गई और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की सरकारी बाउंड़री वॉल पर शटर ठोक डाला गया। इस पूरे मामले में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अफसर की भी मिली भगत बताई जा रही है, जिसमें लाखों रुपए में डील होने की भी चर्चा है। यही कारण है कि भगवान वाल्मीकि दिवस के अवकाश पर इस दीवार को तोड़ा गया और इस पर शटर फिट कर दिया गया। आपको बता दें इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की स्कीमों में रखे गए रिहायशी एरिया में चेंज आफ लैंड यूज की उल्लंघना झड़ने से धड़ल्ले से जा रही है। इससे पहले शहीद भगत सिंह नगर में भी रिहायशी प्लॉट पर कार्मशियल बिल्डिंग खड़ी करने का मामला सामने आया था और अभी तक इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अफसर इस इल्लीगल बिल्डिंग पर भी कार्रवाई करने में नाकाम रहे हैं।बताया जाता है कि श्री भगत सिंह नगर में रिहायशी एरिया में बन रही इस कमर्शियल बिल्डिंग के पीछे एक सत्ताधारी पार्षद की ओर से ट्रस्ट अफसरों पर दबाव बनाया जा रहा हैं और मात्र इस दबाव के चलते ही वे ये कार्रवाई नहीं कर पाएं हैं।
---------
70 लाख का एमआईजी फ्लैट बन गया 4 करोड़ का, दुकान 5 करोड़ की
आपको बता दें इस पूरे एपिसोड़ में घालामाला 20-25 लाख रुपए का नहीं हैं, ब्लकि इस पूरी मिलीभुगत में सीधे सीधे 3 से 3.50 करोड़ रुपए का गोलमाल होना संभव हैं। ऋषि नगर में 80 गज तक के एससीओ की कीमत 2.50 करोड़ रुपए तक आंकी जाती हैं और बडे़ एससीओ 4 करोड़ रुपए तक हैं। ऐसे में अगर ये ऋषि नगर वाई ब्लॉक की 100 फुटी रोड़ पर इस फलैट को एसईओ में तबदील कर दिया जाता है तो आप खुद इसकी कीमत आंक सकते हैं। वहीं काली माता मंदिर के नजदीक रिहायशी प्लॉट को कार्मशियल में तबदील कर बड़ा शोरुम बनाने की तैयारी है और इसकी कीमत भी हंबड़ा रोड़ मेन रोड़ की तरफ से 5 करोड़ रुपए से अधिक आंकी जा रही हैं।
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की कार्मशियल प्रॉपर्टी को लग सकता है ग्रहण
अगर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अफसरों की मिलीभुगत से इसी तरह रिहायशी प्रॉपर्टी को नाजायज ढंग से कार्मशियल में तबदील किया जाता रहा तो ट्रस्ट की कामर्शियल प्रॉपर्टी की बिक्री पर ग्रहण लग सकता है। इस पूरे धंधे में फाइनांसर सस्ते में ऐसी रिहायशी प्राॅपर्टीज खरीद कर इन्हें अपने रसूख से कामशिर्यल में तबदील कर लेते हैं और इसकी एवज में तीन तीन गुना तक प्रोफिट कमा लेते हैं।
-----------
माामले से अंजान चेयरमैन व एसई
वहीं इस बारे में जब ट्रस्ट के एसई सत भूषण सचदेवा से बात की गई तो वे इस पूरे मामले से अनजान थे और कहा कि वे मौके पर टीम भेज कर रिपोर्ट मांगेगे। वहीं इस बारे में जब ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर से बात की गई तो उन्हें भी इस तरह की कोई जानकारी नहीं थी और उन्होंने भी इस पर अफसरों से रिपोर्ट लेकर एक्शन लिए जाने की बात कही हैं।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)