डेस्क, लुधियाना
लुधियाना में आज पंजाब यूथ कांग्रेस ने फिरोजपुर रोड स्थित आरएसएस कार्यालय का घेराव कर जबरदस्त प्रदर्शन किया। केरल में आरएसएस शिविरों में यौन उत्पीड़न के आरोप लगाकर आत्महत्या करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदू अजी की मौत को लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा था, जहां इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई।आरएसएस दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन पंजाब युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आनंदू अजी को इंसाफ दो के नारे लगाते हुए पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। पुलिस ने मोहित महिंद्रा, लल्ली समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। मोहित महिंद्रा ने कहा कि आरएसएस खुद को संस्कारों का प्रतीक बताती है, लेकिन आनंदू अजी की पोस्ट ने इस छवि की पोल खोल दी है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि मृतक इंजीनियर की इंस्टाग्राम पोस्ट में आरएसएस का नाम कई बार आने के बावजूद एफआईआर में उसका उल्लेख क्यों नहीं किया गया। महिंद्रा ने कहा यह देश के न्याय तंत्र और मौजूदा सरकार दोनों के लिए सवाल है। जब एक पिता अपने बेटे को संस्कार सिखाने भेजता है और वहीं उसका शोषण होता है।यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि पुलिस और सरकार मिलकर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। महिंद्रा ने आरोपियों को फांसी की सजा देने और आरएसएस शिविरों की स्वतंत्र जांच की मांग की।
Youth-Congress-Workers-Who-Were-Trying-To-Surround-The-Rss-Office-Clashed-With-The-Police
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)