यशपाल शर्मा, लुधियाना
आखिरकार आज तीसरे दिन नगर निगम एफएंडसीसी की मीटिंग का अंतिम पड़ाव पूरा हो गया और 700 के करीब प्रस्तावों को हरी झंड़ी दे दी गई। मंजूर किए गए अधिकतर प्रस्ताव विभिन्न वार्डों में सीवरेज, गलियां, टयूबवेल, पार्कों व सड़कों के टेंडर, एस्टीमेट व वर्कआर्डर से संबंधित थे। जबकि की आज की इस बैठक में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाने के नाम पर विवादित 800 रेहड़ा खरीद को भी मंजूरी दे दी गई। जबकि एफएंडसीसी ने उस प्रस्ताव को भी हरी झंड़ी दे दी, जिसमें किराये पर टिप्पर, पॉक लेन मशीन सहित अन्य मशीनरी खरीदने का प्रस्ताव लाया गया था। इस प्रस्ताव पर विपक्ष का एतराज था कि नगर निगम के पास बहुत सी मशीनरी है, जिसे ठीक कर बाहर से किराये पर लेने की बजाय इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। मेयर कैंप हाउस में हुई बैठक में मेयर इंद्रजीत कौर, निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल, सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर, डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आज अधिकतर प्रस्तावों को हरी झंड़ी दे दी गई और कुछ प्रस्तावों पर स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। लकड़ी की रेहड़ियां खरीदने के फैसले पर कुछ सदस्यों ने सवाल उठाए, क्योंकि निगम ने पहले ही सड़कों की सफाई और कूड़ा उठाने का कार्य एक निजी कंपनी को सौंप दिया है। सदस्यों ने पूछा कि जब काम आउटसोर्स कर दिया गया है, तो निगम को दोबारा खर्च करने की क्या जरूरत है। इस पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर के कई क्षेत्रों में अभी भी सफाई का कार्य नगर निगम मुलाजिमों के माध्यम से ही हो रहा है। जब तक निजी कंपनी पूरी तरह से कार्यभार नहीं संभालती, सफाई कार्य बंद नहीं किया जा सकता। मीटिंग में आत्म नगर हल्के के कईं पार्कों के लंबे चौडे़ एस्टीमेंट जिनमें जिम व इनके सौंदार्यकरण की प्रपोजल थी, को पेंडिंग कर दिया गया। असल में आत्म नगर में बहुत से पार्कों का काम इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की ओर से भी टेंडर लगवा करवाया जा रहा है, इसलिए इन टेंडरों पर दोबारा से अफसरों को निगाह दौड़ने को कहा गया है। बतां दे कि बैठक खत्म होने के बाद विधायक कुलवंत सिद्धू •ाी मेयर कैंप हाउस पहुंचे। इस मीटिंग में सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर ने कैपिटल कंपनी को डी बार होने से बचा लिया। असल में आज इस मीटिंग में उक्त कंपनी को डी बार करने का भी प्रस्ताव लाया गया था। जिस पर राकेश पराशर का कहना था जब उक्त कंपनी ने खराब बनी सड़क को समयबद्ध समय में दोबारा से निजी खर्च पर तैयार कर दिया है, तो उसे डी बार करना नहीं बनता। हालांकि इस पर प्रिंस जौहर काे थोड़ा एतराज था, लेकिन सर्वसम्मति से ये प्रस्ताव रदद कर दिया गया।
लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट से वसूले जाएंगे 4.79 करोड़:
एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में नगर निगम ने लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट से 4.79 करोड़ वसूलने का फैसला किया है, क्योंकि ट्रस्ट ने अपने अटल अपार्टमेंट प्रोजेक्ट के लिए पक्खोवाल रोड के साथ निगम की सीवरेज लाइन में सीवर जल छोड़ने की अनुमति मांगी थी। साथ ही, नार्थ, साउथ और ईस्ट जोन में सुपर सक्शन मशीनों के माध्यम से सीवर लाइनों की सफाई के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि इन क्षेत्रों से बार-बार सीवरेज जाम की शिकायतें मिल रही थीं, इसलिए यह कार्य तुरंत आवश्यक है।
जगराओं पुल के नीचे दीवारों पर ग्रैफिटी पेंटिंग का प्रस्ताव रिजेक्ट:
शहर को सुंदर बनाने के लिए जगराओं पुल के नीचे दीवारों पर ग्रैफिटी पेंटिंग का काम एक निजी एजेंसी को सौंपने की अनुमति दी गई। हालांकि, जगराओं पुल और विश्वकर्मा चौक के रखरखाव का कार्य निजी कंपनी को देने का प्रस्ताव रिजेक्ट कर दिया गया। सदस्यों ने सुझाव दिया कि इस कार्य की जिम्मेदारी स्थानीय दुकानदारों को दी जाए ताकि वे इसे अधिक जिम्मेदारी से नि•ाा सकें। बैठक में सदस्यों ने चिंता जताई कि कई निगम प्रोजेक्ट पहले से ही देरी का शिकार हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी स्वीकृत कार्यों को समय पर पूरा किया जाए ताकि नागरिकों को और असुविधा न हो।
Mc-F-And-Cc-Three-Meetings-In-Three-Days-700-Proposals-Cleared
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)