डेस्क, लुधियाना दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में भाजपा का दलित विरोधी चेहरा फिर हुआ बेनकाब हुआ है। इस मामले में दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए । यह विचार वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्षद परमिंदर मेहता ने आज यहां चुनिंदा पत्रकारों से बातचीत करते हुए रखे। उन्होंने रोष जाहिर करते हुए कहा कि इतने दिन बीतने पर भी अभी तक दोषी गिरफ़्तार ना करने से हरियाणा की भाजपा सरकार का दलित विरोधी चेहरा जगजाहिर हो गया है। मेहता ने कहा कि भाजपा शुरू से ही भारत रत्न डा बी आर अंबेडकर की विचारधारा के उलट रही है । इसी के तहत भाजपा भारतीय संविधान के विपरीत भी अक्सर कार्य करती आ रही है।उन्होंने दुख जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा शासक राज्यों में दलित समाज के साथ पहले भी भेदभाव होने की खबरें सुर्ख़ियाँ बनती रही है।लेकिन अब तो हद हो गई कि एक आई पी एस अधिकारी जो ए डी जी पी स्तर पर कार्य कर रहा हो और वह जातिगत प्रताड़ना से परेशान हो आत्म हत्या तक पहुँच जाए, इससे निंदनीय और क्या होगा । जबकि छोटी छोटी बात पर ट्विट करने वाले केंद्र व राज्य का नेतृत्व करने वाले नेता उक्त मामले में चुपी धारण किए है। मेहता ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री हरियाणा से अनुरोध किया है कि उक्त संवेदनशील मामले में दोषियों को शीघ्र गिरफ़्तार कर कड़ी सज़ा दिलाई जाए।
Bjp-Anti-Dalit-Face-Exposed-Again-In-Ips-Suicide-Case
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)