पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब डिप्टी CM विजय सिन्हा के भी दो EPIC नंबर मिले हैं। मतदाता सूची में विजय सिन्हा का लखीसराय और पटना के बांकीपुर विधानसभा के नाम से EPIC नंबर दर्ज है। एक समाचार समूह द्वारा EPIC नंबर को लेकर ECI की वेबसाइट पर रियलिटी चेक भी किया, जिसमें दो वोटर आईडी पाए गए। दोनों में एड्रेस और उम्र अलग-अलग है। नाम और पिता का नाम एक ही है, लेकिन एक वोटर आईडी में पिता का स्व. शारदा रमन सिंह लिखा गया है। हालांकि, डिप्टी CM ने 2020 के एफिडेविट में अपनी उम्र-54 और एड्रेस- एग्जीबिशन रोड, स्थित पुष्प बिहार अपार्टमेंट के बगल में मां भवानी शारदालय, पटना बताया था। ये एड्रेस दोनों ही वोटर आईडी कार्ड पर नहीं है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। तेजस्वी ने कहा- विजय कुमार सिन्हा का दो EPIC नंबर है। वो भी दो विधानसभा क्षेत्रों में, जिनमें उम्र भी अलग अलग है।' तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने दौरान ऑफिशियल वेबसाइट पर दोनों EPIC को ऑनलाइन चेक कर दिखाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिजली चली गई। इस पर तेजस्वी ने कहा, 'ये वही मुख्यमंत्री जी का बिजली फ्री है क्या?
तेजस्वी बोले- या तो विजय सिन्हा फर्जी या EC ने फर्जीवाड़ा किया
तेजस्वी यादव ने कहा, 'जो हमलोग SIR को लेकर आरोप यही न लगा रहे हैं। या तो विजय सिन्हा ने दो जगह जाकर साइन किया होगा। या तो चुनाव आयोग ने फर्जीवाड़ा किया है या तो बिहार का डिप्टी CM फर्जी हैं। उन्होंने आगे कहा, 'चुनाव आयोग से हमलोग निष्पक्षता और ट्रांसपेरेंसी की बात कर रहे हैं। तेजस्वी के ऊपर मीडिया ट्रायल हुआ। दिल्ली में बैठकर लोग मुझे जेल भेज रहे थे। 7 अगस्त की शाम मुझे EC की ओर से नोटिस आया। हमने अगले दिन 8 तारीख को जवाब दिया।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)