लुधियाना। पिछले चार दिनों से अंबाला के पास शंभु में रेलवे ट्रैक पर किसानों किसानों द्वारा धरना दिया जा रहा है, वहीं राजधानी, शताब्दी और वंदेभारत समेत 40 से ट्रेनों को कैंसिल किए जाने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि रेलवे की ओर से कई ट्रनों को रुट बदल कर चलाया जा रहा है। हालात यह हैं कि लुधियाना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। यात्री अपने गंतव्य को जाने के लिए स्टेशन पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें स्टेशन पहुंचकर पता चलता है कि ट्रेन कैंसिल हो गई है। लुधियाना रेलवे स्टेशन पर जम्मू जाने के लिए पहुंचे लुधियाना के हैबोवाल निवासी करन ने बताया कि उसे आज जम्मू जाना था, स्टेशन पहुंचे तो कोई भी ट्रेन नहीं है। वहीं दिल्ली में अपने भतीजे की शादी में शामिल होने जा रही लुधियाना की रेखा ने कहा कि दिल्ली के लिए सभी ट्रेनें कैंसिल हैं, आखिर इसमें हमें क्यों परेशान किया जा रहा है। स्टेशन अधीक्ष्क दिवाकर वार्णेय ने बताया कि रोजाना ट्रेन का शेड्यूल बनकर पीछे से आ रहा है। करीब 40 ट्रेन कैंसिल की गई हैं और कुछ के रूट बदले गए हैं। जिसकी जानकारी यात्रियों को दी जा रही है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)