पंजाब। फाजिल्का जिले के गांव किलियांवाली का 6 वर्षीय मोहब्बत एक अनूठी उपलब्धि का धनी बन गया है। यूकेजी का यह छात्र अपने पिता रिंकू की देखरेख में अयोध्या के श्रीराम मंदिर में दर्शन के लिए अबोहर से अयोध्या तक दौड़कर पहुंचा। उसने 14 दिसंबर 2024 को अबोहर से यात्रा शुरू की और 11 जनवरी 2025 को अयोध्या पहुंचकर श्रीराम जन्मभूमि में माथा टेका। इस उपलब्धि के लिए एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने मोहब्बत को सम्मानित किया। एसएसपी ने कहा कि मोहब्बत की यह उपलब्धि न केवल फाजिल्का जिले के लिए गर्व की बात है, बल्कि समाज के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत भी है। उन्होंने मोहब्बत और उसके माता-पिता का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जिला पुलिस विभाग ऐसी प्रतिभाओं के विकास में पूर्ण सहयोग करेगा। पुलिस विभाग ने मोहब्बत को 10 फरवरी को फाजिल्का में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है, जहां उसकी प्रेरक कहानी अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। सम्मान समारोह में एसपी प्रदीप सिंह संधू भी मौजूद रहे।
Punjabs-Child-Ran-Till-Ayodhya-6-Years-Of-Love-Covered-The-Distance-In-29-Days-Ssp-Honored
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)