लुधियाना के बद्दोवाल स्थित पीसीटीई कॉलेज में फोन छीनने को लेकर छात्रों के बीच हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस घटना में चाकूबाजी से तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। होटल मैनेजमेंट कोर्स के छात्र लविश साही ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कुछ छात्र उसे परेशान कर रहे थे। मंगलवार को इन छात्रों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी पीठ पर गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने आरोपी छात्रों को पकड़कर रोका और पुलिस को सूचना दी। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही कथित तौर पर किसी दबाव में आकर कॉलेज स्टाफ ने आरोपियों को छोड़ दिया। घायल छात्र के पिता उमेश ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे पर जानलेवा हमला हुआ है और आरोपियों को राजनीतिक दबाव में छोड़ा गया है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी अवतार सिंह ने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपी छात्रों की तलाश में जुटी है।
Bloody-Clash-Between-Students-In-Pcte-College-Knife-Attack-Three-Students-Injured
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)