डेस्क, लुधियाना
आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन)लुधियाना यूनिट की ओर से शुक्रवार रात बीआरएस नगर स्थित आईएमए हाउस में दीवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। उनके साथ डीसीपी रुपिंदर सिंह, एडीसीपी रुपिंदर कौर भट्टी ने भी समारोह में शिरकत की।
आईएमए प्रधान ने कार्यक्रम के स्वागती भाषण के दौरान संबोधित करते हुए सिद्धू की ओर से पुलिसिंग के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि आईएमए डॉक्टरों के लिए अकैडमिक व साइंटीफिक आयोजनों के अलावा आम जनता को बीमारियां पैदा होने व उनसे बचने के तरीकों के बारे में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। कुछ महीने पहले बाढ़ग्रस्त इलाकों तक इलाज, दवाइयां व एंबुलेंस सुविधाएं पहुंचाने में भी आईएमए ने प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर सक्रिय भूमिका निभाई।
उन्होंने आईएमए के सभी सदस्यों व उनके परिवारों को दीवाली की बधाई दी। इससे पहले पंजाब मेडिकल कौंसिल के मेंबर डॉ.मनोज सोबती ने मुख्यातिथि व कार्यक्रम में उपस्थित अन्य मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने डॉक्टरों की समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि अस्पतालों व डॉक्टरों पर भीड़ द्वारा किए जाने वाले हमले चिंताजनक है। उन्होंने जोर दिया कि अस्पतालों को नुक्सान पहुंचाने व डॉक्टरों के साथ हिंसा रोकने के लिए बने एक्ट को पूर्ण भावना के साथ लागू किया जाए। पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने संबोधित करते हुए भरोसा दिलाया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी, जो भी कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सिद्धू ने यह भी बताया कि पुलिस की ओर से नशों के विरोध में 16 नवंबर को शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस पर मैगा साइकिल रैली निकाली जा रही है ताकि युवाओं को नशों से दूर रहने का संदेश दिया जा सके। आईएमए लुधियाना के सचिव डॉ.नीरज अग्रवाल ने पुलिस कमिश्नर को 16 नवंबर की साइकिल रैली में आईएमए की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने आईएमए हाउस में नए रेनोवेटेड प्रोजेक्टस का उदघाटन भी किया। उन्होंने आईएमए की टीम की ओर से किए जा रहे कार्यो की सराहना की।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने पंजाब मेडिकल कौंसिल के लगातार दूसरी बार चुने गए सदस्यों डॉ.कर्मवीर गोसल व डॉ.प्रितपाल सिंह को सम्मानित भी किया। इस मौके डॉ.ओपी अरोड़ा, डॉ.सुनील कत्याल, डॉ.अविनाश जिंदल, डॉ.पीएस जस्सल, डॉ.तनवीर भुटानी, डॉ.सरोज अग्रवाल, डॉ.मोहनजीत कौर समेत अन्य भी मौजूद थे।
Police-Commissioner-Mandeep-Singh-Sidhu-Arrived-To-Participate-In-Ima-Diwali-Program
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)