October 18, 2024 13:00:19

दुगरी के अर्बन विहार कॉलोनी में कुत्तों का आतंक, पब्लिक आई सड़क पर

Mar7,2023 | Dhruv Singla | Ludhiana

लुधियाना के दुगरी जवददी स्थित अर्बन विहार कॉलोनी के स्थानीय लोग कुत्तों के काटने से परेशान होकर अब सड़कों पर उतरना शुरु हो गए हैं। स्थानीय इलाका निवासियों में कुत्ते के काटने की समस्या एक विकराल रूप धारण कर चुकी है। प्रमुखता बुजुर्ग  महिलाएं और छोटे मासूम बच्चे इस समस्या से जूझ रहे हैं। बीते 1 महीने में 10 से अधिक लोग कुत्ते के काटने के शिकार हो चुके हैं। यहां तक कि कॉलोनी के जसपाल सिंह टाइगर का कहना है कि उन्हें नगर निगम से भी कोई मदद नहीं मिल रही है और बच्चे अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं।  स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कुछ कुत्ते इतने खतरनाक है कि वह लोगों को भगा रहे हैं और उनके गिरने से उन्हें रोजमर्रा चोटें भी आ रही हैं। अगर उन्हें कोई छुड़ाने वाला ना हो तो जंगली कुत्ते उनके लिए घातक साबित होते हैं। नागरिकों का कहना है कि कुत्ते के काटने के कारण उनकी दैनिक गतिविधियों पर भी असर पड़ रहा है। साथ ही साथ उन्हें अपनी जेब से अपना इलाज करवाना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें कोई सरकारी सहायता भी प्राप्त नहीं हो रही है। इसीलिए आज स्थानीय नागरिकों ने कुत्ते के काटने से परेशान होकर स्ट्रीट डॉग स्टरलाइजेशन सेंटर, लुधियाना के प्रदीप गोयल को पत्र लिखकर अपनी समस्या के बारे में शिकायत दी और उन से अनुरोध किया कि वह कृपया कर हमारे इलाके में घूमने वाले आवारा कुत्तों को उठाने या हटाने की व्यवस्था करें। कॉलोनी में कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोग अब घर से बाहर डंडा लेकर निकलने को मजबूर हैं। कई लोग तो कुत्तों से इतना डर चुके हैं कि उन्होंने घर से बाहर निकलना ही बंद कर दिया है‌। इसीलिए नागरिकों ने पत्र के जरिए नगर निगम से जल्द से जल्द इस मामले पर कोई एक्शन लेने की गुहार लगाई है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम को इस मामले के समाधान के लिए 10 दिन की मोहलत दी है। यदि इन 10 दिनों में नगर निगम कुत्तों को हटाने का कोई प्रबंध नहीं करती है तो वह 10 दिन के बाद नगर निगम के खिलाफ आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर जसपाल सिंह टाइगर के अलावा कुलवंत सिंह, गुरदीप सिंह, अवतार सिंह, दलजीत सिंह, विजय चोपड़ा और मनप्रीत सिंह मौजूद थे। 

Dog Biting A Major Issue Rising In Urban Vihar Colony




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023