रेनबो अकैडमी में नन्हे मुन्ने बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां में एन्जॉय को समर कैंप शुरू हो चुका है। जिसमें बच्चों को डांस, जुंबा कैलीग्राफी, पेंटिग, क्राफ्ट और ब्रेन गेम्स करवाई जा रही है। इसके साथ-साथ बच्चों की मस्ती के लिए पूल पार्टी और ट्रैवल स्पीकिंग चैलेंज का भी प्रबंध किया गया है। बड़ी बात है कि हैबोवाल की 22 फुटी रोड स्थित रेनबो अकैडमी में सुबह के समय में प्री स्कूल भी शुरू किया जा चुका है । जहां पर सुबह 10 बजे से लेकर 1बजे तक बच्चों के लिए स्पेशल क्लासेस लगती है और शाम में भी 4 बजे से लेकर 6 बजे तक यह क्लासेस उपलब्ध है। वही इस बारे में रेनबो अकैडमी की प्रिंसिपल योगिता शर्मा ने बताया कि समर कैंप को लेकर बच्चों के पेरेंट्स का अच्छा रुझान मिल रहा है और अकादमी की ओर से बच्चों के लिए नए-नए गेम्स समर कैंप में लाई जा रही है।
Summer-Camp-Starts-At-Rainbow-Academy
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)