ई न्यूज पंजाब, लुधियाना लुधियाना में द बॉडीबे द्वारा एलीट क्लासिक ओपन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस मॉडल चैंपियनशिप का आयोजन पाखोवाल रोड स्तिथ साउथ एन्ड गार्डन रिसोर्ट में सन्नी गोयल(म्यूटेंट नेशन),बादल शर्मा(यूआरबी इंटरप्राइजेज) और प्रतीक श्रीबास द्वारा आयोजित किया गया।जिसमें देश भर के विभिन्न कोनों से 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।जिसमें महिलाओ एवं पुरषो ने फिटनेस एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतिभा का प्रदर्शन किया।जिसमें 9 केटेगरी में उन्होंने अपनी काबिलियत दिखाई जूनियर बॉडी बिल्डिंग,जूनियर मेन्स फिजीक केटेगरी,मास्टर बॉडी बिल्डिंग, वुमेन बिकिनी,वुमेन फिगर,मसल्स मॉडल केटेगरी,मेन्स फिजीक,मेन्स बॉडी बिल्डिंग केटेगरीज में प्रतिभागियों ने भाग लिया।जिसमें विजेता रहे अमन राणा जूनियर बॉडी बिल्डिंग केटेगरी से,कृष्णा प्रताप मेन्स फिजीक केटेगरी से,हैदर मलिक क्लासिक बॉडी बिल्डिंग केटेगरी से,राइस ज़ादा मास्टर बॉडी बिल्डिंग से,मोहम्मद लूलू मेन्स बॉडी बिल्डिंग केटेगरी से, रीटा देवी वुमेन बिकिनी केटेगरी से और स्नेहा जैसवाल वुमेन फिगर केटेगरी से प्रतिभागी विजेता रहे।प्रतिभागियों के हुनर को निर्णायको में मुम्बई से यूनुस ई शेख,दिल्ली से इमरान खान,केरला से अबूबकर,गुड़गांव से संदीप यादव,कोलकाता से मोहसिन खान, दिल्ली से शर्मिला भटाचार्य, मोहाली से पुनीत संधू और हरमिंदर दूलोवल कपूरथला से इनके द्वारा परखा गया।आयोजक सन्नी गोयल,बादल शर्मा एवं प्रतीक श्रीबास ने कहा कि युवाओं और युवतियों में बॉडी बिल्डिंग का क्रेज बढ़ रहा है। वुमेन्स को भी अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए उन्हें पीसीओडी और मीनोपॉज की प्रॉब्लम बहुत जल्दी आती है अगर वो रेगुलर एक्सरसाइज करे और अच्छी डाइट रखे तो इन प्रॉब्लम से बच जा सकता है।इसी देखते हुए हमने यह इवेंट के आयोजन किया है ताकि हम आज कल की नोजवान पीढ़ी को नशे के दलदल से दूर रख कर फिटनेस की तरफ लाए और देश को खुशाल बनाए।इस तरह के इवेंट हम इसी तरह समय समय पर करवाते रहेंगे।
Open Body Building And Fitness
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)