हैबोवाल दुर्गापुरी स्थित रेनबो एकेडमी की ओर से समर कैंप का आयोजन बेहद शानदार अंदाज में किया। बच्चों के एग्जाम खत्म होने के बाद नन्हें मुन्ने बच्चों ने इस समर कैंप में कईं तरह की एक्टिविटी के जरिए अपने बचपन बेहतरीन पलों का अहसास किया। इस दौरान बच्चों ने डांस, ड्राइंग, शिल्प, हैंड राइटिंग सुधार, पढ़ने के कौशल और सामाजिक शिष्टाचार जैसी विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। रेनबो क्लब हैबोवाल में काफी लंबे समय से विभिन्न तरह की एक्टिविटी के जरिए छोटे बच्चों के कोंफिडेंस लेबल को तो बढ़ाती ही हैं, उसके साथ साथ बच्चों के भीतर की क्वालिटी व उसके एंट्रेस्ट को भी परेंटस के सामने लाती है। रेनबो एकेडमी खेल-खेल में सीखने की अपनी पद्धति के लिए प्रसिद्ध है। रेनबो एकेडमी की प्रमुख योगिता शर्मा ने बताया कि रेनबो एकेडमी जल्द नए किंडरगार्टन भी खोलने की तैयारी में है, जिसकी जल्द शुरुआत की जाएगी।
Rainbow-Academy-Organized-An-Excellent-Summer-Camp-Preparing-To-Open-Kindergarten-Soon
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)