फरीदकोट। फरीदकोट जिले की बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस फरीदकोट में फर्जी दाखिला लेने की कोशिश हुई है। एक से अधिक राज्यों के उम्मीदवारों ने राज्य कोटा के तहत MBBS-BDS सीटों का लाभ उठाने के लिए फर्जी अधिवास प्रमाण पत्र देने का प्रयास किया। इसलिए यूनिवर्सिटी ने 10 और उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया और उन्हें दस्तावेजी सबूत पेश करने का निर्देश दिया, क्योंकि वे पंजाब के अलावा किसी अन्य राज्य में राज्य कोटे की सीटों पर दाखिला नहीं ले रहे थे।
सही दस्तावेज नहीं देने पर कड़ी कार्रवाई होगी
बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी को फर्जी प्रमाण पत्रों की शिकायतें मिली थी। MBBS-BDS में दाखिले के लिए काउंसिलिंग के दौरान 10 उम्मीदवारों द्वारा एडमिशन के लिए फर्जी निवास प्रमाण पत्र पेश किए गए, जिसकी जांच-पड़ताल के बाद उक्त उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी द्वारा नोटिस भेजा गया है। इसके बाद भी यदि उम्मीदवार अपने दुरुस्त और आवश्यक कागजात नहीं उपलब्ध करवा पाते है तो उनकी उम्मीदवारी पर यूनिवर्सिटी द्वारा सख्त रूख अख्तियार किया जाएगा।
13 उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर चुकी यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी के राजिस्ट्रार डॉ. निर्मल ओसेपचान ने बताया कि कई शिकायतों में छात्रों पर राज्य कोटा के तहत प्रवेश के लिए एक से अधिक राज्यों में अधिवास का लाभ लेने का आरोप लगाया गया है। रजिस्ट्रार ने कहा कि उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत रिकॉर्ड की चैकिंग करने पर, दूसरे दौर की काउंसिलिंग के दौरान इस नियम का उल्लंघन करने वाले 10 उम्मीदवारों की पहचान की गई। वहीं इस महीने की शुरुआत में काउंसिलिंग के पहले दौर में 13 उम्मीदवारों को दाखिल लेने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)