पटियाला। पटियाला जिले की पंजाबी यूनिवर्सिटी के डिस्टेंस एजुकेशन विभाग में साल 2023-24 के लिए दाखिले बंद कर दिए गए हैं। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन तकनीकी वजह बता रहा है, लेकिन स्टूडेंट्स को डिस्टेंस एजुकेशन विभाग से किसी कोर्स की पढ़ाई के लिए इस साल तो एडमिशन नहीं मिल पाएगी। वहीं इसे लेकर पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन (PSU) ने आज रोष जताया। साथ ही दाखिले बंद होने के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए राज्य सरकार से मांग भी उठाई है।
फीस भरकर UGC से लेनी थी मंजूरी, नहीं ली
PSU ने पंजाब सरकार से शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के डिस्टेंस एजुकेशन विभाग में दाखिले न होने के कारणों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। संगठन के प्रदेश महासचिव अमनदीप सिंह खिउवाली ने कहा कि पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में हजारों बच्चे डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही के कारण से शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए DEB ऑनलाइन पोर्टल पर फीस भरकर UGC से मंजूरी नहीं ली गई।
हजारों विद्यार्थी दाखिला लेने से चूक गए
मामले में विश्वविद्यालय की ओर से तकनीकी कारणों का हवाला दिया गया है। अमनदीप सिंह ने कहा कि पंजाबी यूनिवर्सिटी के हजारों विद्यार्थी दाखिला लेने से चूक गए हैं। इससे यूनिवर्सिटी को बड़ा आर्थिक नुकसान तो हो ही रहा है, लेकिन आने वाले समय में देश की यूनिवर्सिटीज की टॉप रैंकिंग से पहले ही बाहर हो चुकी यूनिवर्सिटी की रैंक और भी नीचे जाने का डर है।
यूनिवर्सिटी तथ्यों को छिपा रही है: गुरदास सिंह
PSU के पंजाबी यूनिवर्सिटी कैंपस प्रभारी गुरदास सिंह ने कहा कि इसके तहत प्रशासन ने विभाग सुपरिंटेंडेंट को ड्यूटी से और विभाग के प्रमुख को पद से निलंबित कर दिया है, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन तथ्यों को छिपा रहा है, क्योंकि यदि तकनीकी गलती है तो कार्रवाई का आधार क्या है, यह स्पष्ट नहीं है और यदि लापरवाही है तो यह अधूरी कार्रवाई है।
यूनिवर्सिटी के बाहर से इस मामले की जांच करवाए सरकार
संगठन के जिला अध्यक्ष लखविंदर सिंह नाभा ने कहा कि पंजाब सरकार को यूनिवर्सिटी के बाहर से इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए और VC से जवाब मांगना चाहिए। यह पंजाब के लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों की जिम्मेदारी है कि वे तुरंत केंद्र सरकार से बातचीत करें। छात्रों के दाखिले बहाल कराएं।
ओपन यूनिवर्सिटी में विभाग को मर्ज करने की साजिश
नेताओं ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पहले पंजाबी यूनिवर्सिटी के खेल और शारीरिक शिक्षा कॉलेजों को तोड़कर नई बनी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में मिला दिया गया और अब यह साजिश हो सकती है कि पटियाला में बनी ओपन यूनिवर्सिटी के लिए पंजाबी यूनिवर्सिटी में सफलतापूर्वक चल रहे डिस्टेंस एजुकेशन डिपार्टमेंट को बर्बाद किया जा रहा है। पंजाब सरकार संबंधित मामले की जांच करे और वाइस चांसलर से जवाब मांगे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)