आईएससी बोर्ड की 12 वीं कक्षा की कामर्स स्ट्रीम में सानांश गर्ग ने लुधियाना जिले में 96.5% अंक ले दूसरा स्थान हासिल किया है। सानांश गर्ग लुधियाना के सतपाल मित्तल स्कूल के स्टूडेंट हैं। सानांश गर्ग की इस शानदार उपलब्धि व बेहतरीन नतीजे पर उनके पिता संदीप गर्ग (बिजनेसमैन) और माता मिली गर्ग ने मुंह मीठा करवाते बधाई दी। किचलू नगर 83 सी में रहने वाले सानांश गर्ग ने अपनी इस कामयाबी का पूरा श्रेय अपनी मेहनत व माता पिता के पूर्ण सहयोग को दिया। उनके पिता संदीप गर्ग ने बताया कि सानांश गर्ग कामर्स की अपनी पूरी स्टड़ी न्यूयार्क यूनिवर्सिटी के आबू धाबी कैंपस में करेगा, जहां उसे 100 फीसदी स्कॉलरशिप प्रदान किया गया है।
Sanansh Garg Stood 2nd District 12th Commerce Isc
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)