चंडीगढ़। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने शुक्रवार को आठवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार भी पहले 3 स्थान पर लड़कियों के ही नाम रहे हैं। यहां तक की बुढ़लाडा के एक ही सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 2 छात्राएं पहले और दूसरे स्थान पर रही हैं। बुढ़लाडा के सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा लवप्रीत कौर 100 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर रही, जबकि इसी स्कूल की छात्रा गुरअंकित कौर ने भी 100 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान अपने नाम किया। इनके अलावा लुधियाना के स्कूल की छात्रा समरप्रीत कौर 99.67 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। क्लासमेट हैं टॉपर लवप्रीत कौर और गुरअंकित कौर गौर करने वाली बात यह है कि पहले स्थान पर रही छात्रा लवप्रीत कौर और दूसरे स्थान पर रही गुरअंकित कौर एक स्कूल और एक ही कक्षा में पढ़ने वाली क्लासमेट हैं। दोनों छात्राओं के पंजाब में टॉप करने से उनके घर, गांव और स्कूल में खुशी का माहौल बना हुआ है। सभी सहपाठी, रिश्तेदार और आसपास के लोग दोनों छात्राओं और उनके परिजनों को शुभकामनाएं देने पहुंच रहे हैं।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)