चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी की सरकार ने चुनावी वादा पूरा करते हुए शनिवार सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपलों को सिंगापुर के लिए रवाना कर दिया। सभी प्रिंसिपल ने चंडीगढ़ से सिंगापुर के लिए उड़ान भरी। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद मुख्य रूप से पहुंचे और सभी को सी-ऑफ किया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस दौरान सभी प्रिंसिपल से हाथ मिलाया और उन्हें पूरा ज्ञान लेकर लौटने के लिए कहा। वहीं प्रिंसिपल्स ने भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने सीएम मान से वादा किया कि उन्होंने ऐसे अवसर के बारे में कभी नहीं सोचा था। वह वापस आकर अपने बच्चों व अध्यापकों को अपना अलग अनुभव साझा करेंगे। प्रिंसिपल्स ने वादा किया कि उन पर जितना भी खर्च किया जाएगा, वे उससे दोगुना लौटाएंगे। अकादमी में लेंगे ट्रेनिंग सीएम मान ने बताया कि यह अध्यापक 6 फरवरी से 10 फरवरी तक सिंगापुर में प्रोफेशनल टीचर ट्रेनिंग सेमिनार का हिस्सा बनेंगे। जहां यह पढ़ाने के लेटेस्ट तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। उनकी ट्रेनिंग सिंगापुर की प्रिंसिपल्स अकादमी में पूरी होगी। फिनलैंड भी जाएंगे अध्यापक सीएम ने कहा कि अध्यापकों के अनुभव व उनमें आए बदलाव के बाद अगला बैच भी रवाना किया जाएगा। अध्यापक फिनलैंड भी जाएंगे। कुछ को दिल्ली में आईआईटी में भेजा जाएगा, जहां दिल्ली सरकार की सिंगापुर के साथ कलैबरेशन है। दुनिया में जहां भी बेहतर शिक्षा है, अध्यापक भेजे जाएंगे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)