ई न्यूज़ पंजाब, लुधियाना लुधियाना के खालसा कॉलेज फ़ॉर वूमेन में तीन दिवसीय द ग्रेट इंडियन बुक टूर की ओर से लिटरेचर फेस्ट का आयोजन -द ग्रेट इंडियन बुक टूर- , स्पार्टन पोकर के सहयोग और खालसा कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के सौजन्य से करवाया गया जो कि शनिवार को सम्पन्न हुआ।इस फेस्ट में देश भर से लेखक पधारे।लेखकों ने अपनी पुस्तकों के बारे में जानकारी देते हुए वार्तालाप सत्र किए।इस तीन दिवसीय फेस्ट करवाने का मुख्य मकसद है विद्यार्थियों में पढ़ने के शौक को बढ़ावा दिया जाए और उभरते नए लेखकों को एक नया प्लेटफार्म मुहैया करवाया जाए।तीसरे आखरी दिन लेखिका पूर्णिमा नवानी,लेखिका सोनिया सहजवानी,लेखक शिवराम,लेखिका हरिंदर चीमा,लेखिका निधि कुकरेजा पहुंचे।सब से पहले लेखिका पूर्णिमा नवानी ने अपनी पुस्तक -लॉस्ट विदाउट हर- के माध्यम से महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराध की चर्चा की इसके साथ उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अपराध शिक्षा के प्रकार और प्रसार के माध्यम से ही रोके जा सकते है।अगले सत्र लेखिका सोनिया सहजवानी जोकि पेशे से वकील भी है,उनकी पुस्तक -यूरस लीगली- के बारे में बताया कि उनकी पुस्तक में छः छोटी कहानियां है जोकि उनके व्यक्तिगत अनुभवो तथा कानून के श्रेत्र में उनके अनुभवों पर आधारित है।इसके बाद उन्होंने युवा पीढ़ी को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने डरो से ऊपर उठकर अपने सपनों को खुले दिल बसे पूरा करना चाहिए।उसके बाद लेखक शिवराम ने अपनी पुस्तक -द स्कोरपियन ग्रासेस- के बारे में चर्चा करते हुए अपनी ग्रैंड मदर के साथ अतीत की स्मृतियों को याद किया। इसके बाद लेखिका हरिंदर चीमा ने अपनी लिखी पुस्तक -द टेम्पल स्टॉप- के बारे में प्रकाश डाला और उनके संघर्ष तथा कठनाइयों पर विचार विमर्श किया,उन्होंने युवाओं को सैनिकों का सम्मान करने के लिए आग्रह किया।आखरी सत्र में लेखिका निधि कुकरेजा की पुस्तक - द एनोनिमस- के बारे में बताया और कहा कि युवाओं को योन शोषण जैसे गंभीर मुद्दो से लड़ने और समाज मे व्याप्त सभी बुराइयों के खिलाफ आवाज़ उठाने की सलाह दी। अंत मे खालसा कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के सहायक प्रवक्ता डॉ. प्रभलीन टूर की पुस्तक का भी विमोचन किया गया।इस पुस्तक का विषय -रैंडम स्क्रीबल्स- रहा इस पुस्तक में 35 कविताएं है,जोकि लेखक के अनुभवों पर आधारित है।इस फेस्ट के समापन पर कॉलेज प्रिंसिपल मुकित गिल ने अंग्रेजी विभाग और सभी को इस लिटरेचर फेस्ट की कामयाबी की बधाई दी।विशेष रूप से बुक फेयर का भी आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने किताबें खरीदी।द ग्रेट इंडियन बुक टूर इवेंट डायरेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों इस लिटरेचर फेस्टिवल में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ इस मे योगदान दे रहे है।इस तरह के फेस्टिवल हम समय समय पर करवाते रहेंगे।
The Great Indian Book Tour Fest
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)