यशपाल शर्मा, लुधियाना। पिता सेशन जज, भाई ज्यूडिशियल जज और आज बेटी भी पीसीएस ज्यूडिशियल का टेस्ट क्लियर कर जज बन गई। ऐसा ही कुछ आज सेशन जज और रानी झांसी रोड निवासी बलविंदर सिंह संधू परिवार के साथ हुआ है। जिन की बेटी सवरीन संधू आज पीसीएस ज्यूडिशियल में 10 वी रैंक हासिल कर जज बनी हैं। सवरीन संधू ने जहां अपनी मैट्रिक कॉन्वेंट स्कूल से की, वही एलएलबी और एलएलएम की डिग्री उन्होंने चंडीगढ़ पंजाब यूनिवर्सिटी से की है । पंजाब यूनिवर्सिटी से यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडी की डिग्री दौरान चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की ओर से गोल्ड मेडल प्रदान किया गया था। अमृतसर में सेशन जज बलविंदर सिंह संधू का बेटा हर्ष वीर संधू कुछ साल पहले जज बने थे और इस समय जालंधर में तैनात है।
Savleen-Sandu-10th-Rank-In-Pcs-Jb-Test-
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)