लुधियाना। लुधियाना में शिक्षा क्रांति अभियान के तहत विधायकों द्वारा अधूरे प्रोजेक्टों के किए जा रहे उद्घाटनों पर शिक्षा विभाग द्वारा रोक लगा दी गई है। दरअसल, लुधियाना में विधायक मदन लाल बग्गा समेत कई नेताओं द्वारा अधूरे प्रोजेक्ट के ही रीबन काटकर वाहवाही लूटी जा रही थी। जिसके चलते विपक्ष इन मुद्दों को लोगों के बीच उठा रहा है। इसी के चलते अब जिला शिक्षा विभाग ने नए आदेश जारी किए हैं। जिन स्कूलों में बुनियादी ढांचे का काम अभी अधूरा है, उनका उद्घाटन नहीं किया जाएगा। जिला शिक्षा विभाग ने स्थिति को सुधारने के लिए ये कदम उठाए हैं। शिक्षा क्रांति अभियान के तहत हाल ही में कुछ सरकारी स्कूलों को तैयार घोषित कर दिया गया, जबकि वहां क्लासरूम और शौचालय का काम पूरा नहीं हुआ था।
जिला शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश
जिला शिक्षा विभाग ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं, भविष्य में किसी भी उद्घाटन के दौरान किसी भी अधूरे काम को पूरा नहीं दिखाया जाना चाहिए। संबंधित समन्वयकों को किसी भी कार्यक्रम के होने से पहले हर स्कूल की अच्छी तरह से जांच करने के लिए कहा गया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि सभी कक्षाएं, शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपयोग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
सरकार के दावे 12 हजार स्कूलों में होगा विकास कार्य
राज्य सरकार ने 54-दिवसीय 'शिक्षा क्रांति' कार्यक्रम शुरू किया था, जिसके तहत 31 मई तक 12,000 सरकारी स्कूलों में 2,000 करोड़ की लागत वाली लगभग 25,000 मरम्मत और नवीनीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है। प्रत्येक परियोजना में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम की पट्टिका लगी हुई है। हालांकि, हाल की घटनाओं ने क्रियान्वयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)