लुधियाना | मॉल रोड छत्री चौक के पास बीते दिन सड़क हादसे में कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई। वह अपनी पत्नी को मायके से वापस लाने के बाद बस स्टैंड से लेने जा रहा था। सब्जी से भरा ई-रिक्शा लेकर आ रहे चालक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान हैबोवाल निवासी 33 वर्षीय हिमांशु जिम्मी के रूप में हुई है। मृतक हिमांशु जिम्मी का चौड़ा बाजार में कपड़ा का कारोबार है। मृतक जिम्मी का एक बेटा भी है। हादसे सीसीटीवी की फुटेज भी सामने आई है। जांच अधिकारी एएसआई भजन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि छत्री चौक के पास एक्सीडेंट हुआ है। जिसके बाद वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एक्टिवा चालक को निजी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान डॉक्टरों ने एक्टिवा चालक को मृत घोषित कर दिया।
एक्टिवा चालक अपना संतुलन खो बैठा। जिसके चलते पीछे से आ रही सब्जी से भरी ओवरलोड ई-रिक्शा ने ब्रेक लगा दी, जिसके बाद ई-रिक्शा एक्टिवा चालक पर पलट गई।
जानकारी के अनुसार पता चला है कि हिमांशु जिम्मी अपनी पत्नी को लेने घर से बस स्टैंड जा रहा था जो अपने मायके से लौट रही थी। मृतक हिमांशु के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। एएसआई भजन सिंह ने बताया कि हिमांशु का पोस्टमार्टम आज रविवार को किया जाएगा, जिसके बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Overloaded-E-Rickshaw-Crushes-Activa-Of-Businessman-Who-Was-Going-To-Pick-Up-Wife-At-Bus-Stand
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)