पंजाब। फेमस पंजाबी सिंगर गुलाब सिद्धू की हत्या की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में पुलिस ने मौजूदा सरपंच समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सरपंच सिंगर गुलाब सिद्धू के गाने 'तेरे पिच्छे मुगलां दे किले लुट लूं, सणे सरपंच सारा पिंड कुट दूं' से नाराज था। आरोपी सरपंच ने कुछ दिन पहले वीडियो जारी कर सिंगर को धमकी भी दी थी और कहा था कि वह कहीं मिल जाए तो वह बताएगा कि सरपंच को कैसे पीटते हैं। पुलिस ने आरोपी सरपंच बलजिंदर सिंह उर्फ किंदा को 3 साथियों समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में पता चला कि ये किसी मैरिज फंक्शन में गुलाब सिद्धू को लाइव परफॉर्मेंस के वक्त टारगेट करने वाले थे। बरनाला के SSP मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव कोटदुना का सरपंच बलजिंदर उर्फ किंदा अपने 2 साथियों बलविंदर सिंह उर्फ बिंदर और गुरविंदर उर्फ गिल के साथ कहीं बैठकर साजिश रच रहा है। इसके बाद सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह और पुलिस थाना-2 की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी में गुलाब सिद्धू पर हमले के लिए हथियार मिले पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, तीन कारतूस, एक डमी पिस्टल, मोबाइल फोन, लाठी और स्विफ्ट कार बरामद हुई। ये सारे हथियार आरोपियों ने गुलाब सिद्धू पर हमले के लिए इकट्ठे किए थे। पुलिस पूछताछ में उन्होंने कबूला कि वह सिंगर को टारगेट करने वाले थे। इसके लिए ही प्लानिंग कर रहे थे।
कत्ल कर दबदबा बनाना था, फिरौती वसूलने की भी थी प्लानिंग
SSP सरफराज ने बताया कि आरोपी सरपंच ने इसके पीछे गुलाब सिद्धू के गाने को वजह बताया है। हालांकि जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने माना कि वह अपना दबदबा कायम करना चाहते थे। गुलाब सिद्धू नामी सिंगर है, उस पर सरपंचों के खिलाफ गाने को लेकर हमला करने के बाद उन्हें उनका डर और दबदबा बढ़ने के साथ मशहूरी मिलने की उम्मीद थी। इसके बाद उन्होंने दूसरी मशहूर हस्तियों और बिजनेसमैन से फिरौती वसूलने की प्लानिंग कर रखी थी।
सरपंच समेत तीनों आरोपी का क्रिमिनल बैकग्राउंड
SSP ने बताया कि तीनों ही आरोपी क्रिमिनल बैकग्राउंड के निकले। आरोपी बलजिंदर सिंह उर्फ किंदा पर बरनाला, बठिंडा और संगरूर जिलों में लूटपाट, इरादा-ए-कत्ल, चोरी और डकैती की योजना सहित 12 मामले दर्ज हैं। वहीं, आरोपी गुरविंदर पर आर्म्स एक्ट सहित दो मामले दर्ज हैं। आरोपी बलविंदर उर्फ बिंदर पर भी लूटपाट और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)