लुधियाना। ताजपुर रोड पुल पर रविवार दोपहर को एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक युवक के सिर को कुचलते निकल गया। जिस कारण युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय अर्जुन के रूप में हुई है जो टाटा कंपनी में काम करता था। हादसा दोपहर करीब 1:30 बजे उस वक्त हुआ जब अर्जुन अपनी बाइक पर सवार होकर घर से समराला चौक की ओर जा रहा था। दोस्त ने बताया कि मैं अपनी स्कूटी पर उसके साथ ही जा रही थी सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि संभलने का मौका नहीं मिला। उसने बताया कि आज छुट्टी के दिन अर्जुन अपनी बाइक ठीक करवाने समराला चौक जा रहा था। दोस्त ने बताया कि ताजपुर रोड पुल के ऊपर अर्जुन की बाइक पर जार रहा था तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मारी और अर्जुन का सिर के ऊपर से गुजर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ड्राइवर और ट्रक को थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस के हवाले कर दिया गया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के आने के बाद कानूनी कार्रवाई पूरी कर शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।
A-Truck-Driver-Hit-A-Biker-In-Ludhiana-Crushing-His-Head-And-Driving-Away-The-Driver-Was-Arrested
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)