पंजाब। पंजाब के अमृतसर में आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच जरमल सिंह की हत्या मामले में सीएम भगवंत मान ने डीजीपी से रिपोर्ट तलब की है। हथियारों से लेस दो युवकों ने एक शादी समारोह में मैरी गोल्ड रिजॉर्ट पहुंचे सरपंच को गोली मारी थी। तब वो मेहमानों के साथ टेबल पर बैठकर खाना खा रहे थे। अचानक हुए इस हमले ने शादी में आए सभी बारातियों को दहशत में डाल दिया था। मृतक जरमल सिंह तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में मौजूदा सरपंच थे। वह शादी समारोह में लड़की पक्ष की ओर से शामिल होने आए थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया। इस पूरी वारदात का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने हमलावरों की पूरी प्लानिंग समझी है। वीडियो में दिखाई रह रहे दो युवक बेहद बेखौफ अंदाज में पैलेस के अंदर दाखिल होते हैं। खास बात यह है कि पैलेस के बाहर खड़े एक शूटर के कान पर मोबाइल फोन लगा हुआ दिखाई देता है। इससे पुलिस को आशंका है कि कोई मैरिज पैलेस में मौजूद व्यक्ति उन्हें लगातार जानकारी दे रहा था। यही वजह है कि हमलावर धीरे-धीरे कई टेबल्स पर बैठे मेहमानों के बीच से होते हुए जरमल सिंह तक पहुंचे और पिस्टल निकालकर पीछे से गोली मार दी। पुलि का यह भी मानना है कि शूटर पेशेवर थे। क्योंकि जिस अंदाज उन्होंने गोली चलाई और वारदात करने में कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई, वह पेशेवर होने के ही संकेत है। नकाब न पहनना भी इसी का संकेत है। हालांकि, वारदात के कुछ घंटे बाद ही गैंगस्टर गैंगस्टर डोनी बल और प्रभ दासुवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर सरपंच की हत्या की जिम्मेदारी ली। मगर, पुलिस अभी भी कई एंगल पर अपनी जांच कर रही है। यह एंगल भी देखा जा रहा है कि कहीं किसी ने गैंगस्टर के सहारे अपनी कोई रंजिश तो नहीं निकाली। वहीं इस मामले में CM भगंवत मान ने DGP गौरव यादव को फोन कर पूरे मामले की अपडेट ली है। उन्होंने डीजीपी को हमलावरों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहा है। वहीं, AAP के पंजाब प्रधान और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सरपंच के घर जाकर शोक जताया।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)