पंजाब। पंजाबी गायिका और अदाकारा अमर नूरी को एक धमकी भरी कॉल मिली। थ्रेट कॉल करने वाले ने खुद को इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह बताते हुए अमर नूरी को धमकाया। आरोपी ने कहा कि उनका बेटा, जो संगीत और गाने का काम करता है, वह गाना बंद कर दे, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। मामले में डीएसपी मोहित सिंगला ने बताया कि अब तक तीन लोगों को राउंडअप कर लिया गया है। इन सभी से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी देने के पीछे असली आरोपी कौन हैं। इसी के साथ सिंगर की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है। यह धमकी अमर नूर के बेटे को संगीत और गाने का काम बंद न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी के साथ दी गई है।
नूरी को वाट्सअप कॉल पर धमकी
जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने 20 दिसंबर को अमर नूरी को वाट्सअप कॉल कर धमकी दी। धमकी मिलने के बाद नूरी का परिवार सहम गया। फोन पर खुद को इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह बताया। उसने अमर नूरी को धमकी दी कि यदि उनका बेटा, जो संगीत के क्षेत्र में सक्रिय है, अपना काम बंद नहीं करता, तो उसे और उसके परिवार को बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। धमकी भरी कॉल मिलने के बाद अमर नूरी और उनका परिवार काफी डर गया। उन्होंने एक दिन बाद पुलिस से संपर्क किया और पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में उन्होंने कॉल की जानकारी, कॉल करने वाले की भाषा और धमकी की गंभीरता का उल्लेख किया।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)