लुधियाना। पंजाब सरकार की और से राज्य में बड़े सत्र पर तबादले कर दिए हैं। जिसमें 97 आईपीएस व पीपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। जिसमें लुधियाना को कई नए अफसर मिले हैं। जिसमें आईपीएश वातसारा गुप्ता को एआईजी एनटीएफ, स्नेहदीप शर्मा को डीसीपी हेडक्वार्टर, परमिंदर सिंह को डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर, हरपाल सिंह को डीसीपी इन्वेस्टिगेशन, करनवीर सिंह को एडीसीपी-2, कनवलप्रीत सिंह को एडीसीपी-3, वैभव सहगल को एडीसीपी पीबीआई, बलविंदर सिंह रंधावा को एसपी एनआरआई, रमनीश कुमार को जोनल एसपी सीआईडी, करमल कौर को एसपी इन्वेस्टिगेशन रुरल लुधियाना, नरेश कुमार को एसिस्टेंट कमांडेंट तीसरी आईआरबी, गुरविंदर सिंह को एसपी ऑपरेशन जीआरपी तैनात किया गया है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)