लुधियाना। सोमवार सुबह सेक्टर-32 स्थित बीसीएम स्कूल की दूसरी क्लास की छात्रा स्कूल पहुंचने पर बस से उतरते हुए गिर गई। जिसके बाद बस उसके कुचलते हुए निकल गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस का टायर बच्ची को कुचलते हुए निकल गया। स्कूल स्टॉफ बच्ची को फोर्टिस अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की पहचान भामिया रोड की रहने वाली अमायरा सूद (7) के रूप में हुई है। उसके पिता आर एंड डी स्कूल के प्रिंसिपल हैं। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। उनका आरोप है कि स्टाफ ने स्कूल का गेट अंदर से बंद कर लिया। जब हंगामा किया तो उन्हें अंदर जाने दिया गया। स्कूल स्टाफ ने घटनास्थल की फुटेज गायब की है। हंगामे की सूचना पर थाना डिवीजन नंबर 7 के एसएचओ भूपिंदर सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। लोगों को समझाकर शांत किया गया।
स्कूल प्रबंधक बोलते रहे झूठ
अमायरा की मां रुपिंदर कौर ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि बेटी को बस से चोट लगी है। मैडम ने उनसे कहा कि वह ठीक है। इसके बाद हमें टीचरों ने कुछ नहीं बताया। स्कूल की लापरवाही है। उसकी पूरी आंख बाहर आई हुई थी। जितने पैसे चाहिए ले लो, लेकिन मेरी बेटी को लौटा दो।
प्रिंसिपल का कहना प्राइवेट थी बस
बीसीएम स्कूल के प्रिंसिपल डीपी गुलेरिया ने बताया कि आज सुबह 8.25 बजे बच्चे स्कूल में आ रहे थे। बच्ची बस से उतरकर डिसबैलेंस हो गई और बस से टकराकर उसकी मौत हो गई। जिस बस से बच्ची की टक्कर हुई, वह स्कूल की नहीं थी। ये सभी प्राइवेट हैं। बसें बच्चों को छोड़ने के लिए स्कूल के अंदर आती हैं। बस का ड्राइवर और कंडक्टर यहीं है। हमने पुलिस को बस के डॉक्यूमेंट सौंप दिए हैं। हम पुलिस को पूरा सहयोग कर रहे हैं। फुटेज में हादसा होता नहीं दिखा, लेकिन हादसे के बाद एक बच्चा बच्ची को लेकर जाते हुए दिख रहा है। बच्ची आगे वाली खिड़की से उतरी थी। पीछे जाकर टायर की चपेट में आ गई।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)