लुधियाना | रेलवे स्टेशन पर बीती रात उस समय हादसा हो गया, जब रेलवे के इंजन शैड (विद्युत लोको शैड) में रेल इंजन की मरम्मत करते समय रेलवे कर्मी को करंट लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे भड़के रेलवे कर्मियों ने निजी कंपनी के मुलाजिमों की कोताही बताते सारा कामकाज ठप कर दिया। रेलवे विभाग खिलाफ देर रात धरना लगाकर प्रदर्शन किया गया।विद्युत लोको शैड यूनियन के ब्रांच अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि लुधियाना रेलवे स्टेशन में इंजन की मरम्मत के लिए जो विद्युत लोको शैड बनाया गया है। उसमें रेलवे की तरफ से सरकारी और निजी कर्मचारी काम कर रहे हैं। लेकिन रेल प्रशासन ने काम का बोझ इतना डालकर रखा है कि निजी मुलाजिम अपनी मनमानियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीती रात रेल इंजन की मरम्मत करते समय रेल कर्मी मंगलदास (38 साल) इंजन के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया, जिससे उसे करंट का तेज झटका लगा और वह घायल हो गया। उसे सीएमसी दाखिल कराया गया है।मंगलदास दो छोटी बचिचयों का पिता है। वह पिछले 12 साल से रेलवे में काम कर रहा है। इस वारदात के बाद रेल कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया। लोको शैड से न तो कोई इंजन बाहर आ रहा है और न ही अंदर लिया जा रहा है। नारेबाजी कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि जब तक प्राइवेट मुलाजिमों को बाहर नहीं निकाला जाता और घायल को मुआवजा नहीं दिया जाता है, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी
Railway-Employee-Got-Electric-Shock-Was-Repairing-The-Engine-Employees-Stopped-Work-Raised-Slogans
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)