October 18, 2024 12:57:16

Ed ने Sel Textiles के 1530 करोड़ बैंक फ्राॅड मामले में 828 करोड़ की प्रॉपर्टी - मशीनरी की अटैच

-बैंक लोन की रिकवरी को ईडी का बड़ा कदम

पटियाला जेल में बंद हैं कंपनी के एमडी नीरज सलूजा

Feb17,2023 | Yashpal Sharma | Ludhiana

पूरे पंजाब में दिग्गज कंपनी के तौर पर पहचान बनाने वाली लुधियाना की SEL TEXTILES LIMITED कंपनी की ओर से करीब सात साल पहले बैंकों के साथ् किए गए 1530 करोड़ रुपए के फ्रॉड मामले में इंफ्रोर्समेंट डायरेक्टोरेट ( ईडी ) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए उक्त लार्ज इंडस्ट्री से जुड़ी करीब 828 करोड़ की प्रॉपर्टीज व मशीनरी को सीज कर केस में अटैच कर लिया है। अटैच की गई कुछ संपत्तियों में अलवर, हिसार, श्री मुक्तसर साहिब, शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) और लुधियाना स्थित मैसर्स एसईएल टेक्सटाइल्स लिमिटेड की जमीन बिल्डिंग और मशीनरी शामिल हैं। साल 2020 में सेंट्रल बैंक की ओर से मेसर्स एसईएल टेक्सटाइल्स लिमिटेड के खिलाफ 1530 करोड़ रुपए के गबन की एफआईआर सीबीआई में दर्ज करवाई थी। इसके बाद ईडी की ओर से इस एफआईआर के ही बेस पर मनी लॉड्रिंग एक्ट 2002 के तहत अपनी जांच शुरु की थी। उक्त कंपनी के डायरेक्टर्स पर करोड़ों रुपए के लोन के गबन का आरोप है। ईडी द्वारा की गई जांच से पता चला है कि मैसर्स एसईएल टेक्सटाइल्स लिमिटेड और उसके डायरेक्टर्स ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले बैंकों के कंसोर्टियम से ली गई ऋण राशि को धोखाधड़ी से विभिन्न कार्यप्रणाली का उपयोग करके शर्तों के उल्लंघन कर सहायक कंपनियों में इंवेस्टमेंट की और इसका लोन का डायवर्जन गलत ओर कर दिया। जिसके बाद प्राप्त ऋण की शर्तें; माल और सेवाओं की खरीद के बहाने संबंधित पार्टियों को किए गए अग्रिम भुगतान जो कभी भी वास्तविक नहीं थे। इसके अलावा लोन के व्यक्तिगत उपयोग के लिए रिहायशी व इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टीज व संपत्ति खरीदना; बिचौलियों के माध्यम से मशीनरी के आयात के एवज में किए गए भुगतान, जिसके लिए आयात 10 साल से अधिक बीत जाने के बाद भी लंबित है और निर्यात आय की वसूली नहीं हुई है। इस पूरे मामले की जांच चल रही है और बैंकों के फंड की रिकवरी को ही उनसे संबंधित प्रॉपर्टीज को अटैच किया गया है। गौर हो कि इस कंपनी के एमडी नीरज सलूजा इस मामले में पटियाला जेल में बंद हैं और उनके मामले में हाईकोर्ट में केस भी चल रहा है। इस मामले में दो दिन पहले ही हाईकोर्ट में बहस भी हुई है, जिसका फैसला कोर्ट ने रिजर्व रखा है।

Ed Attaches Property And Machinery Worth Rs 828 Crore In 1530 Crore Bank Fraud Case Of Sel Textiles




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023