लुधियाना | वर्धमान ग्रुप के मालिक एसपी ओसवाल से शातिर ठगों द्वारा 7 करोड की कि ठगी मामले में लुधियाना पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता हासिल करने पर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव द्वारा लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल और साइबर सेल के इंचार्ज जातिंदर सिंह समेत 7 पुलिस कर्मियों को डीजीपी डेस्क से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा भी लुधियाना पुलिस की पीठ थपथपाई है। अभी तक पुलिस दोषियों से 5.25 करोड की रिकवरी के अलावा 3 मोबाइल फोन और विभिन्न बैंकों के 6 एटीएम बरामद कर चुकी है।
डीजीपी ने ट्वीट कर दी जानकारी
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल और साइबर सेल के इंचार्ज जातिंदर सिंह समेत 7 पुलिस कर्मियों को ट्वीट कर डीजीपी डेस्क से सम्मानित करने का ऐलान किया है। इनमें एएसआई राज कुमार, परमजीत सिंह, राजेश कुमार, रोहित और सिमरनदीप सिंह का नाम भी शामिल है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)