डेस्क, लुधियाना। पंजाब सरकार की और से पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। यह कदम राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने और प्रशासनिक सुधार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। जिसके चलते आईपीएस परमार को चीफ विजिलेंस ऑफिसर नियुक्त किया गया है। वहीं पहले चीफ विजिलेंस रहे जी नागेश्वर राव को एडीजीपी प्रवीजनिंग पंजाब नियुक्त किया गया है। बड़ी बात है कि आईपीएस आधिकारी जी नागेश्वर अपनी टीम बनाने में जुटे हुए थे और उनकी ओर से एक सप्ताह पहले विभिन्न शहरों में विजिलेंस ब्यूरो के एसएसपी भी लगाए गए थे। ऐसे में अब अगर राव को बदल कर परमार को विजिलेंस का डायरेक्टर लगाया गया है तो अब ये चर्चाएं भी निकलकर सामने आ रही हैं कि अगले कुछ दिनों में फिर से विजिलेंस ब्यूरों के एसएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला संभव है।
Ips-parmar-became-the-chief-director-of-vigilance-g-nagesan-rao-was-transferred-a-few-days-ago
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)