लुधियाना। लुधियाना के नामी स्कूलों में से एक न्यू हाई स्कूल में हुए करोड़ों के घोटाले के मामले में आखिरकार पंजाब सरकार और लुधियाना इप्रूवमेंट ट्रस्ट की और से एक्शन ले लिया गया है। इस मामले में स्कूल की मैनेजमेंट के खिलाफ स्कूल से बच्चें निकालकर इमारतें किराए पर देकर वसुली करने, सेल डीड से छेड़छाड़ करने समेत कई तरह के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि अभी पूरी मैनेजमेंट पर पर्चा दर्ज हुआ है। लेकिन बता दें कि इस मैनेजमेंट के कर्ताधर्ता पूर्व मंत्री के करीबी माने जाते हैं। उन पर सीधे तौर पर एफआईआर न दर्ज करके कही न कही बचाव करने की कोशिशें की जा रही है। थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस ने इप्रूवमेंट ट्रस्ट की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार की और से न्यू हाई स्कूल को सिविल लाइन और सराभा नगर में 4.71 एकड़ जमीनें अलॉट की थी। यह जमीनें इप्रूवमेंट ट्रस्ट की और से दी गई थी। जहां पर सिर्फ बच्चों को पढ़ाया जाना था। लेकिन मैनेजमेंट के सदस्यों ने बच्चों को तो पढ़ाया नहीं, बल्कि जो बच्चे पहले पढ़ रहे थे, उन्हें भी निकाल दिया। जिसके बाद स्कूल की जमीनें इललीगल तरीके से दूसरे लोगों को किराए पर दे दी। जबकि सालों से किराया वसूल किया जा रहा है।
अलग अलग हिस्सों में जमीनें की ट्रांसफर
जानकारी के अनुसार आरोपियों द्वारा स्कूल की जमीनें अलग अलग हिस्सों में बांटकर दूसरे लोगों के नाम पर ट्रांसफर कर दी गई। जिसके बाद उनसे अवैध तरीके से किराया वसूल करना शुरु कर दिया। जबकि आरोपियों द्वारा सेल डीड में भी मनमर्जी से छेड़छाड़ और कटिंग करके ठगी की गई। इस तरह आरोपियों ने स्कूल की जगह को व्यापार अड्डा बना डाला।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)