लुधियाना। साहनेवाल सत्संग भवन डेहलों रोड पर गर्ग ऐक्रिलिक में डिप्टी GM से पिस्टल के बल पर तीन बदमाशों ने ब्रेजा कार लूट ली। जाते हुए बदमाश हवाई फायर भी करके गए है। इस मामले में पीड़ित ने थाना साहनेवाल में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया कि 3 युवकों ने कार को हाथ देकर रुकवाया। उसने उन तीनों युवकों को फैक्ट्री कर्मी समझ कर मदद करने के लिए गाड़ी रोकी। इतने में एक बदमाश ने उस पर पिस्तौल तान थी। तभी उसने हवाई फायर भी किया। बदमाश अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। दलीप ने कहा कि उसने लोगों से मदद मांगी और थाना साहनेवाल में शिकायत दी। वापस आकर देखा तो बदमाशों की बाइक वहां पर नहीं थी। पुलिस द्वारा घटना स्थल की जांच करवाई जा रही है। इस मामले में थाना साहनेवाल के एसएचओ से बात करनी चाही लेकिन उन्होंने फोन कट कर दिया।
जाते वक़्त बदमाशों ने किए हवाई फ़ायर
कार मालिक दलीप कुमार ने कहा कि उसकी रिहायश साहनेवाल में है। वह गर्ग ऐक्रिलिक में डिप्टी जीएम की पोस्ट पर काम करता है। आज सुबह जब वह काम पर जाने के लिए घर से निकला तो साहनेवाल नजदीक डेहलों रोड पर बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे हाथ दिखा कर रुकने का इशारा किया। दलीप ने कहा कि उसने जब बदमाशों से हवाई फायर करने का कारण पूछा तो उन्होंने उसे गाड़ी से बाहर उतने के लिए कहा। दलीप के गाड़ी से उतरते ही लुटेरे गाड़ी में सवार हो गए। जाते समय उन लोगों फिर से हवाई फायर किया।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)