यशपाल शर्मा, लुधियाना
कहते हैं सियासत बड़ी कुत्ती शह है। लुधियाना में मेयर बनने की लगी दौड़ में ऐसा ही कुछ अनुभव आम आदमी पार्टी के विधायक करते दिख रहे हैं। इसी दौड़ में आम आदमी पार्टी के वेस्ट हल्के से विधायक गुरप्रीत गोगी की ओर से अपनी पत्नी सुखचैन कौर को और सेंट्रल हल्के से आप विधायक अशोक पराशर पप्पी की ओर से अपनी पत्नी मीनू पराशर को इस दौड़ में लाया गया था। लेकिन इन दोनों विधायकों की धर्म पत्नियां कौंसलर चुनाव हार कर दौड़ से बाहर हो गई। वहीं आज पंजाब सरकार की ओर से लुधियाना से मेयर महिला होगी, इसका एक नोटिफिकेशन ने फिर से कईं विधायकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। कोई विधायक अपने भाई तो कोई विधायक अपने बेटे को मेयर की कुर्सी पर बिठाने का एड़ी चोटी का जोर लगाता दिख रहा था। इतना ही नहीं सिन्योरिटी के मामले में मेयर पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे विधायक अशोक पराशर पप्पी के भाई राकेश पराशर का भी पत्ता काट दिया। लुधियाना में मेयर के लिए महिला को रिजर्व कर दिया गया है तो ऐसे वहीं विधायक मदन लाल बग्गा के बेटे अमन बग्गा और आत्म नगर हलके से आप विधायक स. कुलवंत सिद्धू का बेटा युवराज सिद्धू भी मेयर दौड़ से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब लुधियाना में पहली बार होगा कि कोई लेड़ी लुधियाना की पहली मेयर बनेगी। हालांकि अभी तक आम आदमी पार्टी अपना मेयर बनाने को बहुमत के जरुरी मैजिक नंबर 52 से 3- 4 नंबर दूर है, लेकिन ये कोई मुश्किल खेल नहीं दिखाई दे रहा। आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर के चुनाव को ली गई इंटरव्यू में कुल छह महिला कौंसलर को न्यौता भेजा गया था। जिनमें अब चार नाम मेयर दौड़ में बताए जा रहे हैं। लेकिन इन चार में क्यों कोई आगे व पीछे हैं, ये भी आपके लिए जानना जरुरी है।
इन चार महिलाओं के बीच छिपा मेयर का नाम
अब बात करें मेयर पद की दौड़ में तो दो महिलाओं के नाम सबसे आगे चल रहे हैं और ये दोनों कौंसलर ईस्ट विधानसभा से संबंधित हैं। जिनमें पहला नाम वार्ड नंबर 19 से कौंसलर चुनाव जीती निधि गुप्ता का और दूसरा नाम वार्ड नंबर 13 से कौंसलर चुनाव जीती प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर का नाम इस कुर्सी के लिए लिया जा रहा है। निधि गुप्ता लंबे समय से आम आदमी पार्टी में बतौर वालंटियर काम कर रही है और वे पार्टी के लिए काम भी करती आ रही हैं और इसी लिए उन्हें मेयर के दावेदारों में सबसे मजबूत आंका जा रहा है। वहीं प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर सामान्य परिवार से आती हैं, लेकिन अगर पार्टी हाईकमान उदाहरण तय करने के मददेनजर सामान्य परिवार में प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर के नाम पर भी मोहर लगा सकता है। बताया जाता है कि मेयर का नाम बंद लिफाफे में आएगा और अंदरखाते दिल्ली में बैठी हाईकमान इस पर अपना फैसला ले चुकी है और संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली चुनाव की व्यस्तता के चलते अगले एक सप्ताह के भीतर मेयर नाम का एलान कर दिया जाएगा। वहीं दो नाम लुधियाना की वेस्ट विधानसभा से भी लिए जा रहे हैं। जिनमें वार्ड नंबर 53 से महक टीना और वार्ड नंबर 55 से एडवोकेट अमृत वर्षा रामपाल का लिया जा रहा है। इन सभी नामों में अगर सिन्योरिटी को देखा जाए तो इसमें अमृत वर्षा रामपाल का नाम सबसे पहले आता है, लेकिन वे कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में आई हैं और इसलिए उनके नाम इस दौड़ में पिछड़ता दिखाई दे रहा है। लेकिन वहीं वार्ड नंबर 53 से जीत कर आई एडवोकेट महक टीना सबसे युवा महिला कौंसलर हैं और अगर पार्टी ने सबसे युवा चेहरे के तौर पर ये चुनाव किया तो वे ये बाजी मार सकती हैं। आपको बता दे लुधियाना में मेयर के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से ली गई इंटरव्यू में वार्ड नंबर 71 से चुनाव जीती नंदिनी मनु और वार्ड नंबर 63 से चुनाव जीती मनिंदर कौर घुम्मन भी शामिल थी।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)