लुधियाना। मेहरबान इलाके में युवक की जली हुई लाश मिलने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। दरअसल, एक युवक ने बहन को परेशान करने पर 2 दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की थी। उसने बहाने से व्यक्ति को घर बुलाया और सिर पर रॉड मार दी। इसके बाद पहचान मिटाने के लिए शव को जला दिया। पुलिस को 10 दिन पहले यह जली हुई लाश बरामद हुई थी। मरने वाला संजय सिंह (42) ग्यासपुरा का रहने वाला था। आरोपी मुन्ना, राजेश और मंगल थे। डीसीपी जसकरणजीत सिंह तेजा ने कहा कि 5 जनवरी को थाना मेहरबान के इलाके में एक खाली प्लाट में शव मिला था। शव पूरी तरह से जलाया हुआ था और दो टुकड़ों में था। हत्या के बाद संजय की जेब से हत्यारों ने 50 हजार की नकदी भी निकाल ली। उसका एटीएम जेब से निकालकर 10 हजार रुपए भी निकलवाए। वहीं जांच के दौरान पता चला कि थाना साहनेवाल में 5 जनवरी को एक व्यक्ति के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज थी। उस व्यक्ति के पारिवारिक सदस्यों को शव की पहचान करने के लिए बुलाया। जिससे पता चला कि मरने वाला व्यक्ति संजय (42) है जो कि ग्यासपुरा इलाके का रहने वाला है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी पुलिस ने आरोपियों से लोहे की वह रॉड भी बरामद की है, जिससे संजय की हत्या की गई। हत्यारों ने संजय को मिलने के बहाने ग्यासपुरा इलाके में एक कमरे में बुलाया। संजय जैसे ही कमरे में दाखिल हुआ तो तीनों हत्यारों ने उसके सिर पर राड मारे। तीनों बदमाशों ने उसे वहीं मौत के घाट उतार दिया।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)