लुधियाना। लुधियाना में कपर्ट काम्प्लेक्स को बम से उड़ाने का एक और धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। इंग्लिश ऑफिस को मिले इस मेल के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने पूरे परिसर को घेर लिया है। एहतियातन वकीलों और स्टाफ को चैंबर से दूर रहने की हिदायत दी गई है। लुधियाना डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के प्रधान विपिन सग्गड़ ने बताया कि सुबह 8:15 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें कोर्ट बिल्डिंग को बम से उड़ाने की बात कही गई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन को मौके पर बुलाया गया और मौके पर बम निरोधक दस्ता तैनात कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर फिलहाल किसी भी व्यक्ति को कोर्ट के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। कुछ दिन पहले भी एक ईमेल आई थी। आज यह दूसरी ईमेल आई है।
Breaking-News-Ludhiana-Court-Complex-Bomb-Threat-Police-Seal-The-Premises
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)