डेस्क, लुधियाना
लुधियाना के दीपनगर इलाके में गुरुवार दोपहर एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिसके चलते फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई। बता दें की फैक्ट्री में होजरी और सर्दी का माल तैयार किया जाता है फैक्ट्री का नाम गोयल होजरी मिल के नाम पर है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि हम लोग दोपहर का खाना खाकर धूप सेक रहे थे और तभी नीचे से आग लगने की बदबू आई जब हम नीचे उतरे तो एक वर्कर धुएं में फंसा दिखा। जिसे बेहद मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। वर्कर अमीरी प्रसाद को आग का धुएं चढ़ गया और वे बेहोश हो गया। जिसके चलते उसे अस्पताल भर्ती करवाया गया।
आगे की जानकारी देते हुए पीड़ित ने कहा कि करीब 2:30 बजे आग लगी इसके बाद फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम की ओर से मौके पर काबू पाया जा रहा है। यह दो मंजिला फैक्ट्री है। जिसमें धागा वह स्वेटर का कच्चा माल पुरा जल गया है। वही अभी आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
मामले की जानकारी देते हुए फायर अफसर जसविंदर सिंह ने बताया कि हमें करीब 2:15 बजे फोन आया कि दीप नगर इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगी है जिसकी सूचना मिलते ही मुकर पर पहुंच गए वहां देखा की चार मंजिल की फैक्ट्री में आग लगी है और ऊपर की सेकंड फोर्थ फ्लोर पर आग लगी है उन्होंने बताया कि यहां कपड़े होजरी की फैक्ट्री है अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा। शाम छह बजे तक दमकल आग पर काबू पाने के लिए जुटे हुए थे और एक दर्जन के करीब दमकल आग बुझाने को मौके पर लग चुके हैं।
A-Massive-Fire-Broke-Out-At-Goyal-Hosiery-In-Deep-Nagar-Ludhiana-Creating-A-Chaotic-Situation
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)