डेस्क, लुधियाना
लुधियाना के कंगनवाल इलाके में स्थित हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड फैक्ट्री में नाइट डयूटी दौरान एक वर्कर की मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतक का नाम रंजीत कुमार (35) था और वे फैक्टरी में बीसीएम आपरेटर था घटना वीरवार सुबह सात बजे की है। फैक्ट्री वर्करों ने घटना के विरोध में सुबह आठ बजे से फैक्ट्री के बाहर धरना दे दिया। इस दौरान फैक्ट्री वर्करों व यूनियन नेताओं ने फैक्ट्री का गेट बंद करके नारेबाजी करनी शुरू की। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने वर्करों से बातचीत की। वर्करों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जाती है।पूर्वांचल समाज के प्रधान राजपूत ने बताया कि वर्कर रंजीत कुमार की फैक्ट्री में मशीन में आने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री वर्करों में इसी बात को लेकर रोष है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में वर्करों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं।
रंजीत कुमार दस साल से फैक्टरी में कर रहा था काम
मृतक रंजीत कुमार मूलत: बिहार के शिवान जिले का रहने वाला है। उसका परिवार गांव में ही रहता है और वह लुधियाना में अकेले रहता था। वह इस फैक्ट्री में दस साल से काम करता था। उसकी तीन बेटियां व एक बेटा है।
समझौता करवाने को जुटे रही पुलिस
ये विवाद गंभीर न हो जाए, इसके लिए पुलिस अफसर मौके पर वर्करों को आवश्वासन देकर मामले का शांत करवाने में जुटे रहे। पुलिस अफसर धरने पर बैठे वर्करों को मामले की जांच करवाने और उन्हें न्याय दिलाने का दावा भी करते दिखे। पूरे मामले में पुलिस का दबाव कामयाब भी रहा और प्रबंधकों व वर्करों की बैठक करवा मामले काे शांत कर आगे की कार्रवाई की जा सकी। जिसके बाद परिवार को मुआवजा देने की बात कही गई । इसके अलावा भी परिवार पक्ष ने जो मांगे रखी उन पर भी प्रबंधन ने अपनी सहमति दे दी। जिसके बाद पुलिस ने परिवारिक सदस्यों के बयान पर 174 की कार्रवाई कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया।
A-Worker-Died-After-Being-Caught-In-A-Machine-At-Happy-Forgings-Workers-Staged-A-Protest
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)