July 27, 2024 05:21:18

खालिस्तानी समर्थकों का फिर से ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर पर हमला, मेलबर्न में 15 दिन में तीन हिंदु मंदिरों पर हो चुके हैं हमले

Mar4,2023 | Dhruv Singla | Ludhiana

ऑस्ट्रेलिया में हिन्दू मंदिरों पर होने वाले हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे। आये दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन से ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल, ब्रिस्बेन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने एक बार फिर तोड़फोड़ की है। गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 15 दिन के अंदर तीन हिंदू मंदिरों पर हमला हुआ था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने गुस्सा जाहिर किया था। तब भी तोड़फोड़ के साथ मंदिर में भारत विरोधी नारे लिखे गए थे। ऐसी घटनाओं से साफ तौर पर शांतिपूर्ण और बहुधर्मी भारतीय ऑस्ट्रेलियाई समाज में नफरत और बंटवारा करने की कोशिश है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, घटना आज तड़के सुबह की है जब श्रद्धालु सुबह की पूजा के लिए आए थे। इस दौरान ब्रिस्बेन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई। मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए। इस घटना के पीछे खालिस्तानी समर्थक बताये जा रहे हैं। बता दें कि दो महीने के अंदर ऑस्ट्रेलिया में किसी मंदिर से जुड़ी यह चौथी घटना है। मंदिर के अध्यक्ष सतिंदर शुक्ला ने द ऑस्ट्रेलिया टुडे को बताया कि मंदिर के पुजारी और भक्तों ने आज सुबह फोन किया और मुझे हमारे मंदिर की चारदीवारी पर तोड़फोड़ के बारे में सूचित किया। शुक्ला ने कहा कि वे प्रबंधन समिति की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद विस्तृत बयान देंगे। इससे पहले ब्रिस्बेन में एक अन्य हिंदू मंदिर को पाकिस्तान में स्थित खालिस्तान चरमपंथियों से डराने धमकाने वाले फोन आए थे। द ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर के पास रहने वाले रमेश कुमार ने बताया कि मुझे पता है कि हिंदू मंदिरों में क्या हुआ है, नफरत का सामना करना अपने आप में एक बहुत ही दुखद अनुभव है। ऑस्ट्रेलिया में हिंदुओं की कुल आबादी 6.84 लाख है। यहां हिंदू तीसरा सबसे बड़ा धर्म है। ये ऑस्ट्रेलिया की कुल आबादी का 2.7% हिस्सा है। ये आंकड़ें 2021 में हुए जनगणना के हैं।

Attack On Hindu Temples In Australia




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023