स्किल अप चिल आउट की ओर से शाम शानदार इवेंट आयोजित
Apr26,2025
| Enews Team | Ludhiana
डेस्क, लुधियाना
लुधियाना में स्किल अप चिल आउट ऑर्गेनाइजेशन की ओर से शाम शानदार इवेंट का आयोजन किया गया।इवेंट में वेस्टर्न ड्रेसेस पहने महिलाएं बहुत ही स्टाइलिश लग रही थीं और सबने खूब एन्जॉय किया।वेस्टर्न ड्रेसेस ने इवेंट को और भी मजेदार और स्टाइलिश बना दिया।इस इवेंट का आयोजन रचना गोयल और श्वेता कपूर द्वारा किया गया, और इनके साथ टीम में दीपिका पाठक,रिधिमा चोपड़ा,रिम्मी सरना, शीबा बत्ता और बहार गुप्ता ने सहयोग किया। इवेंट में महिलाओं ने डीजे के गानों में जमकर डांस किया।इसके साथ महिलाओं ने अलग अलग एक्टिविटीज के साथ फन एक्टिविटीज,बॉलीवुड डांस,कैट वॉक सहित कई मज़ेदार गेम्स के साथ एंजॉय किया।शाम शानदार थीम में सभी महिलाएं ग्लैमरस लुक में नजर आ रही।महिलाओं ने इस शाम में चार चांद लगा दिए।उन्होंने कहा कि हर महिला में कुछ खास स्किल और बहुत सारी क्षमता होती है। 'स्किल और चिल' इसी सोच के साथ बना है। यहाँ औरतें नए स्किल सीख सकती हैं और रिलैक्स होकर अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकती हैं।हमारा मोटिव मंच प्रदान करना है,जहां नेटवर्किंग, विचारों का साझा करना और फैशन उद्योग को आगे लेकर आना।हमारा आज की इवेंट उन अद्भुत महिलाओं को समर्पित है जो अपने जीवन के हर मिनट को सार्थक बनाने में जुटी हैं।वे न केवल अपने सपनों को पूरा करती हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनती हैं। ये महिलाएं हर जगह अपनी छाप छोड़ती हैं।लेकिन यहाँ सिर्फ स्किल सीखना ही नहीं है! 'स्किल और एंटरटेनमेंट' एक ऐसी जगह है जहाँ नई दोस्ती होती है और सब मिलकर एंटरटेनमेंट और खुशी के पल बिताते हैं।
Skill-Up-Chill-Out-Organised-A-Wonderful-Evening-Event