लुधियाना। अमेरिका में गांव खंडूर के युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक अमेरिका में ट्रक ड्राइवर था। कैलिफोर्निया के सलिना से जाते वक्त उसका ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले युवक की पहचान गांव खंडूर के रहने वाले गुरमीत सिंह (36) के रूप में हुई है। गुरमीत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। गुरमीत कई वर्षों से अमेरिका में ही रह रहा था। अमेरिका में वह फ्रोजन मीट का ट्रक चलाया करता था। मीट डिलीवरी देने के लिए जा रहा था कि रास्ते में ये हादसा हो गया। गुरमीत सिंह की मौत के बाद लुधियाना में उसके परिजनों में शोक की लहर है। कुछ दिन पहले भी लुधियाना के युवक की कनाडा में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
Ludhianas Youth Died In Road Accident In America Truck Overturned
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)